मार्केट में तहलका मचाने आया 7 हजार रुपये से कम का ये स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे इस पर फिदा!

भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने अपना धांसू फोन लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने अपना आईटेल ऐ48 (Itel A48) साल 2021 के अगस्त में पेश किया था, जोकि एक किफायती स्मार्टफोन में से एक रहा है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। वहीं, अब कंपनी ने अपना आईटेल ऐ49 (Itel A49) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। ये एक सस्ता और फीचर्स के मामले में बेस्ट स्मार्टफोन है। आइए आपको आईटेल ऐ49 की कीमत (Itel A49 Price In India) और खासियत (Itel A49 Specifications) बताते है, जिसे जानकार आप भी इस स्मार्टफोन के दीवाने हो सकते हैं।
Itel A49 Specifications
Itel A49 में 6.6 इंच का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इसमें 60 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है। ये फोन 1.4GHz पर एक अज्ञात क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 128GB तक स्टोरेज बढ़ाने के लिए मेमोरी इंस्टर भी दिया गया है। इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। ये फोन PowerVR GE8320 GPU के SoC पर चलता है।
Itel A49 Price In India
Itel A49 स्मार्टफोन केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसके तीन कलर को भारत में लॉन्च किया गया है। इनमें डोम ब्लू, स्काई सियान और क्रिस्टल पर्पल कलर शामिल है। बात करें अगर फोन के बैटरी की तो Itel A49 स्मार्टफोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है।
Itel A49 Camera
Itel A49 फोन फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन माना जा सकता है। इसके बैंक में दो कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सेल सेंसर के साथ है। जबकि, इसका सेकेंडरी कैमरा कटआउट VGA सेंसर को होस्ट करने के लिए है। इसके साथ LED फ्लैश कैमरा मॉड्यूल भी मिल रहा है। इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS