सिर्फ 2999 रुपये वाले फोन का हॉटस्पॉट 8 डिवाइस में देगा इंटरनेट, लॉन्च हुआ भारत का सबसे सस्ता 4G डिवाइस

Itel Magic X Pro 4G: अब आप मात्र 3000 रुपये खर्च करके 4G कनेक्टिविटी वाला फोन खरीद सकते हैं। भारत की लीडिंग हैंडसेट निर्माता कंपनी itel ने अपना Magic X Pro 4G फोन लॉन्च कर दिया है। दो साल की सर्विस वारंटी के साथ 2999 रुपये में उपलब्ध मैजिक एक्स प्रो फोन हाई-स्पीड हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी (hotspot connectivity) प्रदान करता है, जिससे एक साथ 8 डिवाइस में इंटरनेट कनेक्ट किया जा सकता है।
itel Magic X Pro डिवाइस को 4G VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। जोकि यूजर्स का कॉलिंग एक्सपीरियंस शानदार बनाता है। फोन को भारत में 2999 की कीमत पर पेश किया गया है। फोन ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध है। कंपनी के ऑफिशियल बयान के मुताबिक, मैजिक एक्स प्रो एक मास्टरपीस फीचर फोन है जो हाई-स्पीड इंटरनेट ब्राउजिंग, हॉटस्पॉट हब, 2 साल की सर्विस वारंटी और कई अन्य इनोवेटिव फीचर्स के साथ आता है। नया फीचर फोन 12 भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, असमिया और उर्दू शामिल हैं।
itel Magic X Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
फोन में 2.4-inch (6.1 cm) QVGA डिस्प्ले का बेहतरीन कर्व्ड और कॉम्पैक्ट है। फोन में किंगवॉइस असिस्टेंस के साथ 8 प्रीलोडेड गेम्स हैं। फोन में KingVoice असिस्टेंस के साथ 8 प्रीलोडेड गेम्स हैं। यह VGA रियर कैमरा और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन एक चार्जर के साथ आता है और बॉक्स में हैंड्स-फ्री है। LetsChat एप्लिकेशन भी दिया गया है। मैजिक एक्स प्रो के लॉन्च के साथ आईटेल ने एक बार फिर फीचर फोन बनाकर इनोवेशन में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है जो किसी भी स्मार्टफोन के बराबर हैं और पॉकेट-फ्रेंडली हैं। हमने ऊपर भी बताया है कि फोन के हॉटस्पॉट से 8 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS