अब जापान ने भी चीन के खिलाफ उठाया सख्त कदम, चीन छोड़कर भारत आने वाली जापानी कंपनियों को देगा सब्सिडी

अब जापान ने भी चीन के खिलाफ उठाया सख्त कदम, चीन छोड़कर भारत आने वाली जापानी कंपनियों को देगा सब्सिडी
X
चीन के खिलाफ जापान ने उठाया कदम। चीन को छोड़कर इन देशों में अपना कारोबार लगाने वाले जापानी कंपनियों को दिया सब्सिडी का ऑफर।

देश के साथ सीमा विवाद को लेकर काफी समय से तनातनी कर रहे चीन के खिलाफ अब (Japan Stand With India) जापान भी भारत के साथ खडा हो गया है। इसकी वजह जापान द्वारा अपनी सभी जापानी कंपनियों को चीन से अपनी कंपनी स्थानांतरण कर भारत समेत इन देशों में अपना सेटअप लगाने पर (Subsidy) सब्सिडी का ऑफर दिया गया है। जापान ने एशियन देशों में अपना सेटअप जमाने पर जोर दिया है। इसमें भारत और बांग्लादेश भी शामिल है। ऐसे जापानी कंपनियां भारत की तरफ रुख कर सकती है। जिसका फायदा भारत को पूर्ण रूप से होगा।

इतनी सब्सिडी देने का दिया ऑफर

दरअसल, जापान ने चीन से अपना उत्पादन हटाकर दूसरे देशों में शिफ्ट करने पर कंपनियों को सब्सिडी के रूप में इस साल के पूरे बजट में 221 मिलियन डॉलर यानि 1,615 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। यह सब्सिडी जापान सरकार उन्हीं जापानी कंपनियों को देगी जो कंपनियां चीन से बाहर भारत और दूसरे एशियन देशों में अपनी कंपनी स्थानांतरित करेगी। अपनी इस सूची में जापान सरकार ने भारत और बांग्लादेश को इस स्थानांतरण गंतव्य की सूची में शामिल किया है।

जापान सरकार का यह है लक्ष्य

मीडिया रिपोर्ट और एक्सपर्ट की मानें तो जापान सरकार का लक्ष्य एक विशेष क्षेत्र पर अपनी निर्भरता को कम करना है। साथ ही किसी भी आपातकाल के दौरान भी चिकित्सा या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की स्थिर आपूर्ति के लिए एक प्रणाली का निर्माण करना है। इसी कडी में जापानी सरकार ने आसियान क्षेत्र में अपने विनिर्माण स्थलों को फैलाने के लिए कंपनियों को सब्सिडी का ऐलान किया है।

Tags

Next Story