JCB Bulldozer: अपराधियों में खौफ बिठाने वाली जेसीबी की जल्द शुरू होने वाली है फैक्ट्री, उद्घाटन करेंगे ब्रिटेन के पीएम

देश में हर किसी का ध्यान बुलडोजर (Bulldozer) ने ही अपनी ओर खींच रखा है। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से बुलडोजर के एक्शन सुर्खियों में हैं। दिल्ली (Delhi) से लेकर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के हिंसा वाली जगहों पर बुलडोजर (JCB Bulldozer) की कुछ अलग ही भूमिका है। ऐसे में जेसीबी का नाम ज्यादातर लोगों की जुबां पर है। पिछले कुछ वर्षों से जेसीबी के नाम पर काफी मीम्स भी चर्चाओं में रहे हैं। हालांकि, अब बुलडोजर के साथ जेसीबी (JCB) का नाम भी तोड़-फोड़ के लिए सुर्खियों में है। आज हम आपको जेसीबी की चर्चाएं गिनवाने नहीं बल्कि इससे जुड़ी अन्य जानकारी बताने जा रहा हैं।
दरअसल, सुर्खियों में बने बुलडोजर निर्माता कंपनी जेसीबी अब अपनी नई फैक्ट्री (JCB Bulldozer Factory) का निर्माण करने वाली है। इसका उद्घाटन करने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) भारत में दो दिवसीय दौरे पर आ गए हैं।
जेसीबी की नई फैक्ट्री का करेंगे उद्घाटन
भारत में दो दिवसीय दौर पर आए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन जेसीबी की नई फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम जॉनसन की मुलाकात उद्योगपति गौतम अडानी से होगी। इस भारतीय दौरे में पीएम जॉनसन गुजरात के वडोदरा स्थित हलोल में बुलडोजर का निर्माण करने वाली यूनिट का दौरा करेंगे। यहां पहुंचकर वो बुलडोजर के प्लांट का उद्घाटन (bulldozer plant inauguration) करेंगे।
भारत में छठवां जेसीबी प्लांट
बुलडोजर का निर्माण करने वाली यूनिट ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी का है। ये कंपनी बुलडोजर बनाने के साथ ही कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के अन्य उपकरणों का भी निर्माण करती है। वहीं, अब भारत में जेसीबी की छठी फैक्ट्री खुलने जा रही है, जोकि बुलडोजर (बैकहो लोडर) और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र उपकरण भी बनाएंगी। बता दें कि जेसीबी के नए प्लांट के निर्माण में तकरीबन 650 करोड़ रुपये का खर्चा आया है।
जेसीबी की बिक्री में बढ़ोतरी
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जेसीबी कंपनी की शुरुआत इंग्लैंड के रोसेस्टर से हुई थी। इसकी स्थापना जोसेफ सिरिल ममफोर्ड ने की थी और अब जेसीबी कंपनी की कमान उनके बेटे एंथोनी ममफोर्ड के हाथ में है। कंपनी की मानें तो पिछले 3 सालों में भारत में जेसीबी के बैकहो लोडर समेत उपकरणों की बिक्री में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS