Jeep Grand Cherokee 2022: तबाही मचाने आ गई जीप चेरोकी, खूबियां बेहतरीन, पढ़िये कीमत

Jeep Grand Cherokee 2022 Launched In India: भारतीय ग्राहकों को जिस SUV का लंबे समय से इंतजार था, आखिर वो मार्केट में आ चुकी है। ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी जीप इंडिया (Jeep India) ने भारत में अपनी 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee in India) को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट जीप की कीमत 77.5 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जिससे नई ग्रैंड चेरोकी भारत ऑटोमार्केट (Indian automarket) की सबसे महंगी एसयूवी बन गई है। एसयूवी को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है, अब इसे भारत में पेश किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि जीप ग्रैंड चेरोकी 2022 मॉडल में 110 से अधिक शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Jeep की पॉपुलर एसयूवी का Jeep Grand Cherokee 2022 पांचवीं जनरेशन मॉडल है। कार को चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जीप में लेटेस्ट क्वाड्राट्रैक 4X4 सिस्टम है। भारतीय बाजार में जीप 2022 की BMW X5, Land Rover Discovery और Mercedes-Benz GLE इत्यादि लग्जरी कार से सीधा मुकाबला होगा। Jeep Grand Cherokee 2022 को 77.5 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइज के साथ भारत में उतारा गया है।
Jeep Cherokee का इंजन
जीप ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी को 2.0 लीटर फोर-सिलेंजर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है, जोकि 272hp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क करने की क्षमता रखता है। साथ ही, इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा ऑटो, स्पोर्ट, मड/सैंड और स्नो जैसे कई ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। एसयूवी की ऑफ-रोडिंग के लिए जीप में 215 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है।
Jeep Cherokee के फीचर्स
Jeep Grand Cherokee 2022 को शानदार लुक, ऑनबोर्ड टेक्नोलॉजी और मजबूत डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो नई जीप ग्रैंड चेरोकी रिमोट फंक्शन के साथ कनेक्टेड कार टेक से लैस है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच को-ड्राइवर टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, पावर्ड सीटें, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो डिमिंग मिरर आदि की सुविधा होगी।
एसयूवी के लुक की बात करें तो चारों तरफ क्रोम ट्रिम्स के साथ सात स्लैट फ्रंट ग्रिल दी गई है। साथ में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, बंपर पर फॉग लैंप और रियर में स्लिम एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। जीप ग्रैंड चेरोकी जीप में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस, क्रॉस पाथ डिटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ स्टॉप एंड गो, एक्टिव लेन मैनेजमेंट सिस्टम, ड्राउजी ड्राइवर डिटेक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS