Jio के इन शानदार प्लान ने Vi और Airtel को किया पीछे, 56 दिन की वैधता के साथ पाएं 84GB डेटा समेत कई Benefits

जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) ये तीनों कंपनियां टेलीकॉम की दुनिया में सबसे प्रमुख है। अपने यूजर्स और एक दसूरे को टक्कर देने के लिए कंपनियों द्वारा तरह-तरह के प्लान पेश किए जाते हैं। सबसे नई कंपनी में रिलायंस जियो को टॉप माना जाता है। ये कंपनी किफायती और फायदेमंद प्लान लेकर आती है। आज हम आपको जियो के कुछ खास प्लान बताने जा रहे हैं जो 56 दिनों के वैधता के साथ कई शानदार ऑफर पेश करता है, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...
मात्र 479 रुपये का जिया ये खास प्लान
जियो के 500 रुपये से कम वाले प्लान में 56 दिनों की वैधता के साथ कई शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। मात्र 479 रुपये में प्रति माह 1.5GB हाई स्पीड डेटा भी मिलेगा। कुल मिलाकर आपको इस प्लान में 84GB डेटा मिलेगा। डेटा के साथ हैं और भी कई बेनिफिट्स भी मौजूद है। 84GB डेटा के अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जाती है। प्रति दिन 100 sms, जियो सिनेम, जियो टीवी, जियो क्लाउड और भी जियो ऐप्स के मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जियो का 533 रुपये वाला प्लान
जियो का 533 रुपये वाला प्लान भी 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें प्रति दिन 100 मैसेज और अनलिमिडेट कॉलिंग की सविधा समेत कई फायदे हैं। ग्राहकों रोजाना 2GB डेटा भी दिया गया है। इसके अलावा जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
799 रुपये वाला प्लान
जियो का एक और प्लान है जो 56 दिनों की वैधता में उपलब्ध है। इसमें भी रोजाना 2GB डेटा और प्रतिदिन 100 मौसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार समेत जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS