Jio 5G: देश के इतने शहरों तक पहुंचा जियो का 5जी नेटवर्क, लिस्ट में हरियाणा के 2 जिले भी शामिल

Jio 5G: देश के इतने शहरों तक पहुंचा जियो का 5जी नेटवर्क, लिस्ट में हरियाणा के 2 जिले भी शामिल
X
तेजी के साथ पूरा देश 5G नेटवर्क से जगमग हो रहा है। जियो 5जी सर्विस के मामले में नंबर वन चल रहा है। अब तक रिलायंस जियो ने देश के 50 शहरों में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च कर दी है।

Jio 5G in india: भारत में 5जी नेटवर्क (5G network) का विस्तार तेजी के साथ हो रहा है। भारत की प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर Jio पूरे देश में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को तीव्र गति फैला रही है। 5जी लॉन्च (5G launch) के साथ ही जियो यूजर्स को वेलकम ऑफर (Jio 5G Welcome Offer) भी दे रहा है। आज की खबर में जियो 5जी शहरों की लिस्ट (Jio 5G cities list) देखें...

टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने दिल्ली एनसीआर, मुंबई, वाराणसी, अहमदाबाद और अन्य सहित लगभग 50 भारतीय शहरों में Jio True 5G नेटवर्क लॉन्च किया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी कहना है कि साल 2023 तक देश के हर शहर में जियो की 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी अधिकतर शहरों में जियो इनविटेशन आधार पर Jio True 5G कनेक्टिविटी की पेशकश कर रहा है। जियो की तरफ से Jio 5G वेलकम ऑफर भी दिया जा रहा है। ऑफर के तहत मौजूदा प्लान पर ही 1GBps की स्पीड से अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है।

Jio 5G शहरों की लिस्ट (Jio 5G cities list)

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • वाराणसी
  • कोलकाता
  • बेंगलुरु
  • हैदराबाद
  • चेन्नई
  • नाथद्वारा
  • पुणे
  • गुरुग्राम
  • नोएडा
  • गाज़ियाबाद
  • फरीदाबाद
  • गुजरात के सभी 33-जिला मुख्यालयों में।

Reliance Jio की 45वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान घोषणा की गई कि 2022 के अंत तक भारत के प्रमुख शहरों में 5G लॉन्च करेगा। इसके अलावा, टेलीकॉम ऑपरेटर दिसंबर 2023 तक पैन इंडिया कवरेज Jio 5G के लिए लक्ष्य बना रहा है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली टेल्को 5G स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क स्थापित करने वाला भारत का पहला महत्वपूर्ण दूरसंचार ऑपरेटर है। यानी जियो का 5जी नेटवर्क कनेक्शन मौजूदा 4जी कोर पर निर्भर नहीं है। इसके बजाय, स्टैंडअलोन 5G आर्किटेक्चर एंड-टू-एंड कोर 5G नेटवर्क पर आधारित है जो स्क्रैच से बनाया गया है।

Tags

Next Story