Jio 5G in Haryana: अब हरियाणा के यूजर्स लेंगे 5जी का मजा, इन जिलों में जियो 5G सर्विस लॉन्च

Jio 5G in Haryana: अब हरियाणा के यूजर्स लेंगे 5जी का मजा, इन जिलों में जियो 5G सर्विस लॉन्च
X
हरियाणा राज्य में 5G नेटवर्क का जाल तेजी से बढ़ रहा है। एयरटेल के बाद अब जियो ने भी प्रदेश में अपना 5जी लॉन्च कर दिया है। अब हरियाणा के यूजर्स भी हाई स्पीड वाले 5जी इंटरनेट (5G internet) का लाभ ले पा रहे हैं।

Jio True 5G in Haryana: हरियाणा राज्य में 5जी का जाल बढ़ता ही जा रहा है। एयरटेल के बाद अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी प्रदेश के दो प्रमुख जिलों में अपने 5जी सर्विस (5G service) को लॉन्च कर दिया है। इसके चलते अब हरियाणा के यूजर्स भी हाई स्पीड वाले 5जी इंटरनेट (5G internet) का लाभ ले पा रहे हैं। रिलायंस जियो 5जी लॉन्च (Reliance Jio 5G) के साथ ही अपने यूजर्स को वेलकम ऑफर भी दे रहा है।

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कुछ ही दिन पहले दिल्ली एनसीआर में अपनी True-5G सेवाएं लॉन्च कर दी। कंपनी ने दावा किया कि रिलायंस जियो दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में 5जी सर्विस देना वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। जियो के एनसीआर के इलाकों में 5जी लॉन्च करने के साथ ही हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले के लोगों को 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलने लगी है।

इसी के साथ अब हरियाणा के पानीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 5जी सेवाएं मिल रही है। जियो के एक प्रवक्ता ने कहा, "राजधानी और NCR क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों को कवर करना हमारे लिए गर्व की बात है। ट्रू-5जी सेवाओं के साथ पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र को कवर करने वाला जियो पहला ऑपरेटर है।" जियो 5जी वेलकम ऑफर के तहत 1 जीबीपीएस तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा यूज करने का मौका मिल रहा है। इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।

हरियाणा में एयरटेल 5जी की सेवाएं (Airtel 5G services in Haryana)

बता दें कि भारती एयरटेल ने पानीपत और गुरुग्राम जिले में अपना 5जी नेटवर्क लॉन्च किया है। गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर हब, डीएलएफ फेज 2, एटलस चौक, एमजी रोड, इफको चौक, राजीव चौक, उद्योग विहार, निर्वाण कंट्री, रेलवे स्टेशन गुरुग्राम, सिविल लाइंस, आरडी सिटी, हुडा सिटी सेंटर और गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग इलाके में एयरटेल 5जी काम कर रहा है। वहीं, पानीपत में भावना चौक, बरसात रोड, तहसील कैंप, IOCL, देवी मंदिर और कुछ एक इलाकों में ही एयरटेल 5G सर्विस मिल रही है। 5जी सर्विस यूज करने के लिए यूजर्स के पास मात्र 5जी सपोर्ट मोबाइल फोन होना चाहिए। 4जी रिचार्ज पर ही 5जी नेटवर्क काम करेगा। इसके लिए अलग से रिचार्ज नहीं करना है।

Tags

Next Story