Jio 5G Launch: आज देश के 4 शहरों में लॉन्च होगा जियो 5जी, जानें वेलकम ऑफर और स्पीड

Jio True 5G Service Launch: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) दशहरा (Dussehra) के खास मौके पर अपने यूजर्स को 5G का तोहफा देने जा रही है। देश के 4 शहरों में आज से जियो की 5जी सेवा (Jio 5G service) शुरू होगी। लॉन्च के मौके पर जियो की ओर से वेलकम ऑफर (Welcome offer) भी दिया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं किन 4 शहरों में जियो 5G आज से काम करेगा और नेटवर्क की स्पीड कितनी होगी।
रिलायंस जियो आज से JIO TRUE 5G नेटवर्क का बीटा ट्रायल शुरू करेगा। बीटा ट्रायल के दौरान सर्विस ऑन इनविटेशन दी जाएगी। यानी की कुछ ही यूजर्स को इस सर्विस का लाभ मिलेगा। जियो की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी 5जी सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को इनवाइट भेजेगी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के इनवाइटेड यूजर्स को सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी। इन शहरों के यूजर्स को 1 Gbps से ज्यादा स्पीड और अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा। 4जी सिम में ही 5जी की सेवाओं का लाभ मिलेगा। रिलायंस जियो यूजर्स को एडवांस 5जी नेटवर्क देने पर फोकस कर रही है ताकि 4जी नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहना पड़े।
Jio True 5G Welcome Offer by invitation, for Jio users in Delhi, Mumbai, Kolkata & Varanasi.
— Reliance Jio (@reliancejio) October 4, 2022
Know more https://t.co/mdXQ0Of0cA#JioTrue5G #5G #5GLaunch #Dussehra pic.twitter.com/wrUGEbfjMI
Jio 5G वेलकम ऑफर
रिलायंस जियो की ओर से वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को 1GBPS तक की हाई स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलेगा। बीटा ट्रायल में भाग लेने वाले इनवाइटेड यूजर्स के फीडबैक के आधार पर कंपनी अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार करेगी। जियो देश में सबसे ज्यादा स्पीड के साथ 5जी सर्विस देगी, ऐसा इसलिए क्योंकि 5जी स्पेक्ट्रम के निलामी में 700 MHz वाला बैंड खरीदा है। इस बैंड को 5जी के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। बता दें कि 1 अक्टूबर से भारती एयरटेल ने देश के 8 शहरों में 5जी लॉन्च कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS