Jio के 5G सिम की हो रही होम डिलीवरी, फटाफट करें यहां से ऑर्डर

Jio के 5G सिम की हो रही होम डिलीवरी, फटाफट करें यहां से ऑर्डर
X
जियो की 5जी सेवा के लॉन्चिंग (Jio 5G Service Launch) से पहले आपके पास 5जी सिम कार्ड खरीदने का शानदार मौका है। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको 5जी की सिम (5G SIM) खरीदने के प्रोसेस के बारे में स्टेप बाइ स्टेप बताते हैं।

Jio 5G Sim Card Home Delivery: 5जी नेटवर्क (5G network) को लेकर जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने अगले महीने तक 5जी की सेवाएं शुरु करने का ऐलान भी कर दिया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बताया कि दिवाली से पहले उनकी कंपनी 5जी लॉन्च कर देगी। अगर आप जियो यूजर हैं. तो आपके पास 5जी लॉन्च (5G launch) से पहले 5जी सिम कार्ड खरीदने का शानदार मौका हैं। खास बात यह है कि आप इस सिम को ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको 5जी की सिम (5G SIM) खरीदने के प्रोसेस के बारे में स्टेप बाइ स्टेप बता रहे हैं...

5जी सिम कार्ड खरीदने का तरीका (How to buy 5g sim card)

स्टेप 1. सबसे पहले रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jio.com/ पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर Get Jio SIM के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आपको अपना नाम और नंबर डालना होगा।

स्टेप 4. इसके बाद दिए गए फॉर्म को सही से भरें।

स्टेप 5. फॉर्म को भरने के बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।

स्टेप 6. इसके बाद आपके सामने प्रीपेड और पोस्टपेड चुनने का ऑप्शन आएगा।

स्टेप 7. सिम को सेलेक्ट करने के बाद आपसे एड्रेस पुछा जाएगा जहां पर आप सिम की डिलीवरी लेना चाहते हैं।

स्टेप 8. यहां पर आपको अपने आधार कार्ड वाला ही एड्रेस डालना हैं।

स्टेप 9. पूरे प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद आपका ऑर्डर हो जाएगा।

स्टेप 10. ऑर्डर के कुछ ही दिनों के बाद आपके एड्रेस पर सिम डिलीवर हो जाएगी।

Tags

Next Story