Jio Air Fiber 5G की लॉन्च डेट का खुलासा, सर्विस और कीमत जान झूम उठेंगे

Jio Air Fiber 5G की लॉन्च डेट का खुलासा, सर्विस और कीमत जान झूम उठेंगे
X
जियो कंपनी (Jio Company) अपने यूजर्स को Jio Air Fiber 5Gसर्विस देने की तैयारी में है। जियो के एयर फाइबर सर्विस जल्द ही लॉन्च होने वाली है। यहां पढ़ें इस सर्विस की कीमत और खासियत।

जियो यूजर्स (Jio Users) के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको जल्द ही हाई स्पीड इंटरनेट (High Speed Internet) की सुविधा मिलने वाली है। जियो कंपनी (Jio Company) अपने यूजर्स को Jio Air Fiber 5G सर्विस देने की तैयारी में है। जियो के एयर फाइबर सर्विस लॉन्च होने के बाद यूजर्स बिना तार के ही रॉकेट की तरह धमाकेदार स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस सर्विस के आने के बाद केबल के जरिये इंटरनेट लेने का प्रचलन कम हो जाएगा।

ऐसे मिलेगी तेज इंटरनेट सेवा

बता दें कि रिलायंस ने पिछले साल नुवल जनरल मीटिंग यानी AGM में Jio Air Fiber को पेश किया था। ऐसे में कंपनी जल्द ही इस सर्विस को लॉन्च कर सकती है। इस सर्विस की सबसे खास बात ये है कि Jio Air Fiber में राउटर भी नहीं होगा। ऐसे में आप सिर्फ एक बटन की मदद से तेज इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Jio Air Fiber में लगेगा 5G सिम

कंपनी ने दावा किया है कि जियो एयर फाइबर पोर्टेबल राउटर के मुकाबले ज्यादा स्पीड देगा। साथ ही कंपनी ने कहा कि जियो एयर फाइबर में जियो 5G एंटीना का उपयोग करेगा और यूजर्स को इसमें 5G सिम लगाना होगा। इससे यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिल सकेगी। कंपनी का कहना है कि इंटरनेट की स्पीड आपके क्षेत्र में सिग्नल की स्ट्रेंथ पर भी निर्भर करेगा। जियो एयर फाइबर की मदद से यूजर्स आसानी से गेम खेल सकेंगे। बिना इंटरनेट दिक्कत के वीडियो कॉल कर सकेंगे और 8K रेजोल्यूशन तक के वीडियो भी प्ले कर सकेंगे।

जानें कब तक होगी लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो एयर फाइबर इंस्टॉलेशन का काम जल्द ही शुरू हो सकता है। जल्द ही लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकेगा। हालांकि कंपनी की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है, लेकिन अनुमान है कि जियो एयर फाइबर की सर्विस जून-जुलाई महीने तक लॉन्च कर दी जाएगी। जियो की यह सर्विस लॉन्च होने के बाद एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसकी कीमत 5,500 से 6,000 रुपये के बीच रह सकती है।

रिलायंस इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने दी जानकारी

Air Fiber सर्विस शुरू करने की जानकारी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) के प्रेसिडेंट किरण थॉमस (President Kiran Thomas) ने दी है। थॉमस ने बताया कि Jio Air Fiber सर्विस को तब लॉन्च किया जाएगा, जब 5जी की सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएगी। इस सर्विस की मदद से कनेक्टेड होम स्ट्रेटजी (Connected Home Strategy) में तेजी देखने को मिलेगी। ऐसे में अगले कुछ महीनों के भीतर ही इस सर्विस को लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...May 2023 में लॉन्च होने वाली ये 6 बेस्ट कार, यहां देखें कीमत और फीचर्स

Tags

Next Story