Jio Recharge Plans 2023: जियो के 5 बेस्ट रिचार्ज प्लान, 5G इंटरनेट के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्रीपेड रिचार्ज प्लान (prepaid recharge plans) पेश करता है। यूजर्स की जरूरतों के अनुसार रिचार्ज प्लान (recharge plan) में कॉलिंग, SMS और डेटा मिलता है। इसके अलावा, कुछ फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। रिलायंस जियो अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करने के लिए जाना जाता है। आज हम आपको जियो के 2023 बेस्ट रिचार्ज प्लान (Jio best recharge plans 2023 ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इन रिचार्ज प्लान पर आप जियो 5जी (Jio 5G recharge plans) का भी मजा ले सकते हैं।
बेस्ट Jio प्रीपेड प्लान 2023 (Best Jio Prepaid Plans 2023)
Rs 299: इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 SMS और 56GB कुल डेटा के साथ 2GB डेली डेटा लिमिट मिलती है। 28 दिनों की वैधता के साथ प्लान में Jio ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी दिया जाता है।
Rs 666: 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स Jio ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा लिमिट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन का लाभ उठा सकते हैं।
Rs 719: इस प्रीपेड प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा लिमिट, अनलिमिटेड कॉलिंग, कॉम्प्लिमेंट्री Jio ऐप्स के साथ प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं।
Rs 2023: Jio ने नए साल 2023 का जश्न मनाने के लिए यह नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया। इस प्लान के तहत यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा लिमिट के लिए 630GB डेटा के साथ 252 दिनों की प्लान वैलिडिटी मिलती है। यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS के साथ-साथ Jio ऐप्स के फ्री एक्सेस का आनंद ले सकते हैं।
Rs 2999: जियो ने 2999 रुपये के प्लान पर खास ऑफर जारी किया है। यूजर्स एक्स्ट्रा 23 दिनों की वैलिडिटी विस्तार के साथ 365 दिनों की योजना वैलिडिटी का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही प्रीपेड प्लान में 2.5GB डेली डेटा सीमा के साथ कुल 912.5GB डेटा भी शामिल है।
यूजर्स को मिलेगा 5G इंटरनेट
टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो तेजी के साथ अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इसके तहत यूजर्स को Jio वेलकम ऑफर दिया जा रहा है। यूजर अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग कर सकते हैं यदि उनके पास 239 रुपये या उससे अधिक का सक्रिय प्रीपेड या पोस्टपेड रिचार्ज प्लान है। ऊपर के किसी भी रिचार्ज प्लान को एक्टिव करने पर आप जियो 5जी का मजा ले सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS