Jio Phone: जल्द आ रहा है जियो का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत और डिजाइन हुआ लीक

Jio 5G Phone: Reliance Jio के 5G स्मार्टफोन की राह लंबे समय से देखी जा रही है। जियो के 5G स्मार्टफोन पर काफी दिनों से काम चल रहा है, हालांकि इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो के अपकमिंग फोन का डिजाइन सामने आया है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में सारी डिटेल्स...
Jio Phone 5G का डिजाइन
एक ट्विटर यूजर ने Jio Phone 5G की फोटोज शेयर की जिसमें इसके डिजाइन और कुछ फीचर्स सामने आए हैं। फोन की डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट और बैक साइड के बारे में पता चला है। जियो के इस फोन में प्लास्टिक बैक को देखा जा सकता है। इसके टॉप पर कैमरा है। इस फोन के लुक को देखकर लगता है की यह 10,000 से कम कीमत का हो सकता है। सेल्फी कैमरे की बात की जाए, तो इसके फ्रंट में आपको एक वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच देखने को मिलेगा। दावा यह भी किया जा रहा है कि यह भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा।
Also Read: Artificial Intelligence की मदद से डब होगा YouTube वीडियो, जल्द आएगा नया फीचर
Jio Phone 5G के एक्पेक्टेड फीचर
Jio के इस 5G स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 480+ SoC चिपसेट मिल सकता है, जिसमें 4GB रैम और कम से कम 32GB स्टोरेज तक मिल सकता है।
Jio Phone 5G में Syntiant NDP115 ऑलवेज-ऑन AI प्रोसेसर होने की उम्मीद है।
Jio Phone 5G में 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
Jio Phone 5G में कनेक्टिविटी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलने की उम्मीद है।
जियो के इस सस्ते फोन का सभी को इंतजार है, देखना यह है कि यह फोन यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा। हालांकि इसके भारत में जल्द ही पेश होने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS