Jio Fiber Plans: जिओ फाइबर ने लॉन्च किया 'नए इंडिया का नया जोश प्लान्स' सिर्फ 399 से शुरू, ये सुविधा मिल रही फ्री

Jio Fiber Plans: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक नया अनलिमिटेड डाटा प्लान लेकर आ रहा है। जिओ फाइबर ने नए इंडिया का नया जोश प्लान लॉन्च कर दिया है। जिसमें नए ग्राहकों को जिओ फाइबर की तरफ से अनलिमिटेड डाटा के साथ 1 महीने का फ्री ट्रायल दिया जाएगा। फ्री ट्रायल में डेढ़ सौ एमबीपीएस स्पीड मिलेगी, 4K सेटअप बॉक्स मिलेगा और 10 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यह प्लान 399 से शुरू हो रहा है।
जिओ की तरफ से एक महीन के फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक किसी भी एक प्लान लेना होगा। 'नए इंडिया का नया जोश' टैरिफ प्लान्स 399 रु प्रतिमाह से शुरू हो कर 1499 रु प्रतिमाह तक होंगे। फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक जियो फाइबर का कनेक्शन कटवा भी सकता है। इसके लिए कोई भी पैसा नही काटा जाएगा।
399 रु प्रतिमाह वाले प्लान में 30एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। मार्किट में यह प्लान सबसे सस्ते प्लान्स में से एक माना जा रहा है। इस प्लान में किसी भी तरह के OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नही मिलेगा। 399 रु की तरह 699 रू वाले प्लान में भी ओटीटी ऐप्स नहीं मिलेंगे पर स्पीड बढ़कर 100एमबीपीएस हो जाएगी। 'वर्क फ्रॉम होम' के लिए 699 रू वाल प्लान सबसे सटीक है।
999 रू और 1499 रू वाले प्लान्स में ओटीटी ऐप्स की भरमार है। 999 रू में 150 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1000 रू की कीमत के 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं 1499 रू वाले प्लान में 1500 रू की कीमत के 12 ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। टीवी एंव नेट पर उपलब्ध कार्यक्रमों, फिल्मों और गेमिंग के शौकिनों के लिए यह प्लान्स खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं।
जियो फाइबर प्लान्स टिप्पणी करते हुए रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, "जियो फाइबर से एक लाख से अधिक घर जुड़े हुए हैं और यह देश का सबसे बड़ा फाइबर प्रदाता है लेकिन भारत और भारतीयों के लिए हमारा विजन इससे कहीं बड़ा है। हम फाइबर को हर घर में ले जाना चाहते हैं और परिवार के हर सदस्य को इससे जोड़ना चाहते हैं।
जियो की वजह से मोबाइल कनेक्टिविटी में भारत सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बन गया है, अब जियोफाइबर भारत को दुनिया में ब्रॉडबैंड के मामले में आगे ले जाएगा। 1,600 से अधिक शहरों और कस्बों में ब्रॉडबैंड होगा। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि भारत को दुनिया का ब्रॉडबैंड लीडर बनाने के लिए जियो फाइबर से जुड़ें"
'नए इंडिया का नया जोश' प्लान की एक खासियत और है इसमें अपलोड और डाउनलोड स्पीड को बराबर रखा गया है। समान्यत अपलोड सपीड डाउनलोड स्पीड से काफी कम होती है, लेकिन जियो फाइबर के नए प्लान्स में आपके प्लान के मुताबिक जो भी स्पीड ऑफर की जा रही है वह अपलोड और डाउनलोड दोनों के लिए एक समान होगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS