Jio अब इन ग्राहकों को फ्री में दे रहा एक साल का Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, घर बैठे होगा इंटरटेनमेंट

Jio अब इन ग्राहकों को फ्री में दे रहा एक साल का एमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन, घर बैठे होगा इंटरटेनमेंटJio अब इन ग्राहकों को फ्री में दे रहा एक साल का एमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन, घर बैठे होगा इंटरटेनमेंटलॉकडाउन और वक्र फ्रॉम होम के बीच अपने जियो फाइबर ग्राहकों को इंटरनेट के साथ ही इंटरटेनमेंट के लिए फ्री में ऐमेजॉन प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन ऑफर दे रहा है। इस ऑफर का फायदा अभी सिर्फ JioFiber यूजर्स गोल्ड और इससे ऊपर वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स में ही उठा पाएंगे। हालांकि कुछ समय पहले ही जियो ने ग्राहकों को नये रिचार्ज प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar फ्री देने के ऑफर दिया था।
ऐमेजॉन प्राइम के साथ मिलेंगे ये भी ऑफर
जियो ग्राहकों को ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ ही ग्राहकों को प्राइम गेमिंग, प्राइम वीडियो, प्राइम एड-फ्री म्यूजिक, प्रोडक्ट्स की फास्ट डिलीवरी और सेल के दौरान टॉप डील्स के लिए अर्ली ऐक्सेस दिया जाएगा। जिसका लाभ लोग एक साल तक उठा सकेंगे। हालांकि कंपनी का यह ऑफर कुछ समय तक के लिए ही है।
ऐसे उठा सकते हैं जियो के इस ऑफर का फायदा
-अगर आप JioFiber के गोल्ड प्लान या इससे ऊपर वाले प्लान लेते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
-इसके लिए मायजियो पर जाकर अपने जियो फाइबर अकाउंट पर लॉगिन करें।
-इसके बाद मैन पेज में आप को वन ईयर ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप बैनर दिखाई देगा।
-इस बैनर पर क्लिक करें साथ ही ऐमेजॉन अकाउंट में लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा।
-लॉग इन हो जाने के बाद ये आपको बताएगा कि आपकी प्राइम मेंबरशिप ऐक्टिवेट हो गई है।
-जिसके बाद आप ऐमेजॉन में जाकर अपना कॉम्प्लिमेंट्री प्राइम मेंबरशिप एक साल के लिए एन्जॉय कर सकते हैं। आपको बता दें गोल्ड प्लान की मंथली कीमत 1,299 रुपये है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS