Independence Day पर Jio Fi4g पर दे रहा इंटरनेट ऑफर, 5 महीने तक फ्री मिलेगा डेटा और कॉलिंग

Independence Day पर Jio Fi4g पर दे रहा इंटरनेट ऑफर, 5 महीने तक फ्री मिलेगा डेटा और कॉलिंग
X
रिलायंस जियो ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अपने जियो फाई 4जी पर विशेष ऑफर शुरू किया है। जिसका फायदा ग्राहक उठा सकेंगे।

रिलायंस जियो ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर शुरू किया है। इस नये ऑफर के तहत ग्राहकों को JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदने पर ग्राहकों को 5 महीने तक के लिए फ्री डेटा और जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री मिलेगी। इतना ही नहीं JioFi 4G की कीमत 1,999 रुपये है। वहीं इस ऑफर को लेने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले JioFi के लिए कोई भी एक मौजूदा प्लान लेने की जरूरत पड़ेगी।

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर शुरू किया है। इसके तहत सरकार रिलायंस डिजिटल स्टोर से JioFi हॉटस्पॉट खरीदने और जियो सिम ऐक्टिवेट हो जाने के बाद ग्राहक JioFi के लिए उपलब्ध किसी भी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं और इसे डिवाइस के लिए ऐक्टिवेट कर सकते हैं। उन्हें इस पर 5 महीने तक फ्री डेटा और कॉल मिलेगी। एक बार ऐक्टिवेट सिम डिवाइस में डाले जाने के बाद प्लान 1 घंटे में शुरू हो जाएगा। वही प्लान का ऐक्टिवेशन स्टेटस माय जियो ऐप के जरिए चेक किया जा सकेगा। इसके साथ ही जियोफाई डिवाइस को कंपनी की साइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

वहीं जियोफाई के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 199 रुपये है। इसमें रोज 1.5GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। वहीं ग्राहक 99 रुपये अतिरिक्त देकर कुछ और फायदे भी उठा सकते हैं। एडिशनल पैसे देकर ग्राहक जियो प्राइम मेंबरशिप, 1.5GB डेली डेटा, ऑन नेट फ्री कॉलिंग, हर 28 दिन पर ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स और 140 दिन के लिए रोज 100 नेशनल SMS का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही जियोफाई के दूसरे प्लान की कीमत 249 रुपये है। इसमें 28 दिन के लिए रोज 2GB डेटा दिया जाता है।

Tags

Next Story