Jio Independence Day Offer: Jio लाया दनदनादन ऑफर, इन यूजर्स को मिलेगा 15 दिन तक Free Internet

Jio Fiber Offer: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (telecom company Reliance Jio) अपने यूजर्स को शानदार ऑफर देने के लिए जानी जाती है। कुछ ही घंटों के बाद देश आजादी के 75 वर्ष (75 years of independence) पूरे होने का जश्न मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के खास मौके पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लांस(recharge) पर भारी डिस्काउंट ऑफर लॉन्च किये हैं। इस बीच कंपनी जियो फाइबर यूजर्स (Jio Fiber users) के लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत 15 दिनों तक इटरनेट की फ्री सर्विस मिल रही है।
रिलायंस जियो कंपनी के ओर से 'हर घर तिरंगा, हर घर जियो फाइबर' (Har Ghar Tiranga, Har Ghar JioFiber) नाम से एक रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत नया जियो फाइबर कनेक्शन लगाने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा। ऑफर की सबसे खास बात यह है कि अगर 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच आप जियो फाइबर पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनांजा प्लान को खरीदते हैं तो आपको प्लान की 15 दिन अधिक वैलिडिटी मिलेगी। यानी 15 दिन आप फ्री के इंटरनेट का प्रयोग करोगे। यह ऑफर केवल 6 से 12 महीने वालों प्लान पर लागू होगा। अगर आपको ऑफर का फायदा उठाना है तो 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज करना होगा।
जियो फाइबर रिचार्ज में क्या-क्या मिलेगा
499 Plan: 30Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा, Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, JioSaavn का सब्सक्रिप्शन।
599 Plan: 30Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा, Hotstar, Sony LIV, Zee5, Voot Select, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, Jio Saavn का सब्सक्रिप्शन।
799 Plan: 100Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा, Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, JioSaavn का सब्सक्रिप्शन।
899 Plan: 100Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा, Hotstar, Sony LIV, Zee5, Voot Select, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, Jio Saavn का सब्सक्रिप्शन।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS