Diwali से पहले Jio ने किया बड़ा धमाका, प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर मिलेगा ये खास सब्सक्रिप्शन

Diwali से पहले Jio ने किया बड़ा धमाका, प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर मिलेगा ये खास सब्सक्रिप्शन
X
दिवाली से पहले जियो (Jio) ने बुधवार को अपना नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। इस नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान से आपको कंपनी आपको Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन दे रही है। ये प्लान 866 रुपये का मिलेगा। वहीं इसकी वैलिडिटी की बात करें तो यह 84 दिनों के लिए है।

Jio Swiggy One Lite Subscription : दिवाली से पहले जियो (Jio) ने बुधवार को अपना नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। इस नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान से आपको कंपनी आपको Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन दे रही है। ये प्लान 866 रुपये का मिलेगा। वहीं इसकी वैलिडिटी की बात करें तो यह 84 दिनों के लिए है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो ने इस प्लान की घोषणा के लिए एक प्रेस रिलीज जारी की है। जिसमें कहा गया है कि Jio प्रीपेड ग्राहकों को स्विगी (Swiggy) के प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त छूट के साथ भोजन और किराने की डिलीवरी तक पहुंच मिलेगी। जियो की मानें तो जो ग्राहक इस प्लान को लेंगे। उन्हें प्रतिदिन 2GB डेटा, साथ ही चल रहे Jio वेलकम ऑफर के साथ असीमित 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस (SMS) की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। यह प्लान बिना किसी अतिरिक्त कीमत के तीन महीने की स्विगी वन लाइट सदस्यता के साथ आता है।

मिलेगी 10 फ्री होम डिलीवरी मिलेगी

खबरों की मानें तो इस सब्सक्रिप्शन ऑफर ग्राहकों को 10 फ्री होम डिलीवरी मिलेगी। इसके लिए आपको 149 रुपये से ज्यादा का ऑर्डर करना होगा। वहीं इंस्टामार्ट से 199 रुपये के ऑर्डर पर भी फ्री होम डिलीवरी मिलेगी। इसमें भी 10 डिलीवरी फ्री है।

50 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा

कहा जा रहा है कि मौजूदा ऑफर के अलावा यूजर्स सब्सक्रिप्शन के साथ 30 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। जियो का कहना है कि जो यूजर्स 866 रुपये का रिचार्ज कराएंगे। उन्हें स्विगी वन लाइट का फायदा तो मिलेगा। इसके अलावा उन्हें 600 रुपये भी मिलेंगे। कंपनी के अनुसार, मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान इस प्लान से रिचार्ज करने पर उनके MyJio खाते में 50 रुपये का कैशबैक जमा किया जाएगा।


ये भी पढ़ें- Flipkart Big Diwali Sale : फ्लिपकार्ट की दीवाली सेल में खरीदें ये Android स्मार्टफोन

Tags

Next Story