Jio ने हरियाणा के 5 और शहरों में 5G सेवाएं कीं शुरू, Free में मिल रहा अनलिमिटेड डेटा

5G in Haryana: हरियाणा राज्य में टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी 5जी सर्विस का तेजी से विस्तार कर रही है। हालिया लॉन्च में कंपनी ने प्रदेश के पांच और शहरों में अपनी 5G सेवाओं को लाइव कर दिया है। इस लॉन्च के साथ ही, अब हरियाणा के अधिकतर शहरों के जियो यूजर्स को Jio True 5G सर्विस मिल रही हैं। आगे हरियाणा में जियो की 5जी सर्विस लॉन्च की लेटेस्ट अपडेट्स चेक करें।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Reliance Jio ने हरियाणा के पांच और शहरों में True 5G सेवाएं शुरू की हैं। इस लॉन्च वाले शहरों में पलवल, फतेहाबाद, हांसी, गोहाना और नारनौल शामिल हैं। अब लॉन्च वाले शहरों में जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps प्लस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का अनुभव लेने के लिए, जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही, हरियाणा में जियो की 5जी सेवा से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 22 हो गई है। हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकुला, अंबाला, बहादुरगढ़, हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, थानेसर, यमुनानगर, भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी में जियो की 5जी सर्विस पहले से ही लाइव हैं।
जियो 5जी नेटवर्क वाले शहरों की संख्या
बता दें कि रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले 41 और शहरों में 5G लॉन्च किया। नवीनतम लॉन्च के साथ टेल्को के 5जी नेटवर्क 406 शहरों में पहुंच गए हैं। टेल्को का लक्ष्य इस साल के अंत तक पूरे भारत को अपने 5G के साथ कवर करना है। अभी के लिए जियो अपने 4G यूजर्स से 5G के लिए कुछ भी अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रहा है। Reliance Jio 4G यूजर्स जो 239 रुपये या उससे अधिक के प्लान के साथ रिचार्ज कर रहे हैं, वे बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5G का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने डिवाइस में 5G को सक्रिय करने के लिए, सेटिंग- नेटवर्क और कनेक्टिविटी पर जाएं। SIM पर टैप कर, 5G इनेबल करें। सेटिंग करने के बाद, आपक हाई स्पीड वाले इंटरनेट का मजा ले सकेंगे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS