Jio New Prepaid Plans : जियो के इन नए प्रीपेड प्लान्स में नहीं है डेली डेटा लिमिट, अब भरपूर उठाएं इंटरनेट का फायदा

Jio New Prepaid Plans : जियो के इन नए प्रीपेड प्लान्स में नहीं है डेली डेटा लिमिट, अब भरपूर उठाएं इंटरनेट का फायदा
X
रिलायंस जियो ने जियो फ्रीडम प्लान पेश किए हैं। इसके तहत पांच नए ‘नो डेली लिमिट' प्रीपेड प्लान की पेशकश की गई है। कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है।

नई दिल्ली। देश में इंटरनेट की दुनिया में क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाने वाली कंपनी रिलायंस जियो के कराड़ों ग्राहक हैं। कंपनी की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स में अधिक सुविधाएं प्राप्त करते हैं। अब दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियो फ्रीडम प्लान (Jio Freedom Plan) पेश किए हैं। इसके तहत पांच नए 'नो डेली लिमिट' प्रीपेड प्लान (No Daily Limit Prepaid Plans) की पेशकश की गई है। कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है।

127 रुपये से शुरू हुए प्रीपेड प्लान्स

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार 15 दिन की वैधता वाले प्लान की शुरुआत 127 रुपये के साथ होती है। इसके तहत 12 जीबी के बिना किसी सीमा के दैनिक डेटा (Daily Data) की पेशकश की गई है। इसके अलावा कंपनी ने 30 दिन, 60 दिन, 90 दिन और 365 दिन के अन्य प्लान की भी पेशकश की है। सूत्रों ने कहा कि बिना किसी दैनिक सीमा के इन पांच प्लान से उपभोगक्ताओं कअधिक विकल्प उपलब्ध हो सकेगा।

पांचों नए प्लान निश्चित डेटा की करते हैं पेशकश

सूत्रों ने बताया कि नए प्रीपेड प्लान की बहु वैधता 30 दिन की होगी। पूर्व के लोकप्रिय प्लान में वैधता अवधि 28 दिन की होती है। पांचों प्लान निश्चित डेटा की पेशकश करते हैं। इसमें दैनिक आधार पर कोई सीमा नहीं है। साथ ही इनमें असीमित वॉयस कॉल (Unlimited Voice Call) की भी सुविधा दी जाएगी। ये प्लान जियो सूचना एवं यूटिलिटी ऐप्स मसलन जियो टीवी (Jio TV), जियो सिनेमा (Jio Cinema), जियो न्यूज (Jio News) और अन्य तक पहुंच उपलब्ध कराते हैं। इस बारे में रिलायंस जियो को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था।

Tags

Next Story