Jio Prepaid Plan: जियो के इन सस्ते प्लान्स ने Airtel और Vi को किया पीछे! डेली 3GB डेटा, ओटीटी लाभ और भी बहुत कुछ...

टेलीकॉम की दुनिया में रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel), वोडा आइडिया (Voda Idea), बीएसएनएल (BSNL), एमटीएनएल (MTNL) जैसी कई कंपनियां मौजूद हैं। ये सभी तमाम तरह के ऑफर्स पेश करती हैं। इनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी रिलायंस जियो (Jio 1 Year Recharge Plans) मानी जाती है। जियो के कई प्लान और ऑफर्स यूजर्स की पंसद बने हुए हैं। ऐसे प्रीपेड प्लान (Jio Best Prepaid Plans) यूजर्स जो 1 साल की वैधता के साथ रिचार्ज करवाना पसंद करते हैं, साथ ही ओटीटी प्लेटफोर्म इस्तेमाल करने के लिए मुफ्त सदस्यता चाहते हैं तो जियो के प्लान (Best Recharge Plans) का लाभ उठा सकते हैं।
जियो के पास दो ऐसे खास प्रीपेड प्लान्स हैं जिसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स दिए जाते हैं। ऐसे में प्लान की कीमत भी ग्राहकों को ज्यादा नहीं पड़ती है। 1 साल की वैधता में आने वाले इन प्लान्स में यूजर्स को जियो ऐप्स और Disney+ Hotstar फ्री में यूज करने की सुविधा मिलती है। आइए प्लान्स के बारे में जानते हैं...
Jio 2,999 Rs plan
जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान 1 साल की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कई शानदार बेनिफिट्स दिए जाते हैं। 365 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान में रोजाना 2.5 जीबी डेटा दिया जाता है। साथ हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स को जियो प्राइम मेंबरशिप और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
Jio 4,199 Rs plan
जियो के पास एक और 1 साल की वैधता के साथ आने वाला प्लान है, जो 4,199 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसे जियो का हैवी डेटा प्लान भी कहा जाता है, जिसमें यूजर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म का लाभ भी दिया जाता है। 365 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में रोजाना 100 SMS और 3GB डेली डेटा दिया जाता है। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और जियो एप्लिकेशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री Disney+ Hotstar मोबाइल एक्सेस सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS