जल्द उठा लें Jio का होली धमाका ऑफर! 2 हजार रुपये से भी कम में Jio Phone Next स्मार्टफोन खरीदने का मौका

जल्द उठा लें Jio का होली धमाका ऑफर! 2 हजार रुपये से भी कम में Jio Phone Next स्मार्टफोन खरीदने का मौका
X
Jio Phone Next 4G Smartphone: साल 2021 के नवंबर में लॉन्च हुए जियोफोन नेक्स्ट पर खास ऑफर दिया जा रहा है। जिसके तहत इस 4G स्मार्टफोन को 2,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। आइए इसके बारे में बताते हैं...

क्या आप भी ऐसे स्मार्टफोन (Smartphone) की तलाश में है जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ हो? तो आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) के खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, साल 2021 के नवंबर में लॉन्च हुए जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) पर खास ऑफर दिया जा रहा है। जिसके तहत इस 4G स्मार्टफोन (4G Smartphone) को 2,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। आइए इसके बारे में बताते हैं...

ईएमआई से खरीदने का विकल्प

जियो फोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग कीमत 6,499 रुपये है। जिसे अगर ग्राहक ईएमआई स्कीम की तहत खरीदते हैं तो उन्हें इस फोन की कीमत 1,999 रुपये पड़ सकती है। जबकि, इसकी प्रोसेसिंग फीस 501 रुपये होगी। ऐसे में ये स्मार्टफोन आपको 2,500 रुपये का पड़ जाएगा।

चार ईएमआई प्लान ऑप्शन

  1. ऑलवेज
  2. लार्ज प्लान
  3. XL प्लान
  4. XXL प्लान

क्या है ऑलवेज-ऑन प्लान?

ऑन प्लान- इसमें यूजर्स को प्रतिमाह 18 महीने तक 350 रुपये या 300 रुपये प्रतिमाह 24 महीने तक 5GB और 100 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

क्या है लार्ज प्लान?

लार्ज प्लान में यूजर्स को 18 महीने या 24 महीने के लिए रोजाना 1.5GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। 18 महीने का प्लान 500 रुपये प्रति महीना और 24 महीने का प्लान 450 रुपये प्रति महीना रहेगा।

क्या है XL प्लान क्या है?

XL प्लान में अधिक डेली डेटा मिलेगा। प्रतिमाह 550 रुपये 18 महीने या 500 रुपये प्रति माह 24 महीने के लिए यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

क्या है XXL प्लान क्या है?

जियो की चौथी स्कीम यानी XXL प्लान में यूजर्स को और ज्यादा डेटा मिलता है। इसमें 18 महीने और 24 महीने का प्लान ऑफर किया गया है। ये दोनों ही 550 रुपये प्रति माह के साथ है। इसमें 2.5 GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। बता दें कि जियो द्वारा ये ऑफर सिर्फ JioPhone Next फोन के साथ ही दी जा रही है।

Tags

Next Story