Jio Prepaid Plans : जियो के इस प्रीपेड प्लान में एक साल तक मिलेगा रोज 3GB डाटा, साथ में ये सुविधाएं भी

Jio Prepaid Plans : जियो के इस प्रीपेड प्लान में एक साल तक मिलेगा रोज 3GB डाटा, साथ में ये सुविधाएं भी
X
हाल ही में कंपनी ने कुछ नए प्लान भी पेश किए हैं। इन्हीं में से एक प्लान ऐसा है, जो फिलहाल किसी कंपनी के पास नहीं। इस प्लान में ग्राहकों को एक साल के लिए रोज 3 जीबी डेटा की सुविधा उपलब्ध की जाती है।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो कम समय से सबसे मजबूत टेलीकॉम कंपनी के तौर पर उभरी है। जियो को आज के समय में करोड़ों की संख्या में ग्राहक हैं। इस कंपनी की सबसे खास बात यह है कि यह अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए नई से नई ऑफर्स निकालती रहती है। हाल ही में कंपनी ने कुछ नए प्लान भी पेश किए हैं। इन्हीं में से एक प्लान ऐसा है, जो फिलहाल किसी कंपनी के पास नहीं। इस प्लान में ग्राहकों को एक साल के लिए रोज 3 जीबी डेटा (Daily 3GB Data) की सुविधा उपलब्ध की जाती है। आइए आपको बताते हैं इस प्लान में और क्या खास है...

1095GB मिलेगा डाटा

Reliance Jio ने कुछ दिन पहले ही 3499 रुपये का नया प्रीपेड प्लान (3499 rupees prepaid plan) ऑफर किया है। इस प्लान में ग्राहकों को एक साल की Validity दी जाती है। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क पर Unlimited Calling और रोज 100 SMS की सुविधा भी दी गई है। हालांकि इस प्लान की सबसे खास बात इसमें मिलने वाला डेटा है। प्लान में ग्राहकों को रोज 3 जीबी डेटा दिया जा रहा है।पूरा एक साल रोज 3 जीबी डेटा का मतलब है कि यूजर्स को कुल 1095GB डेटा मिल जाता है। अगर हम एक जीबी डेटा की कीमत देखें तो इसमें 3.19 रुपये में 1GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी तरह का OTT बेनिफिट्स नहीं मिलता। हालांकि इसमें जियो टीवी (JioTV), जियो सिनेमा (JioCinema), जियो क्लाउड (JioCloud), जियो सिक्योरिटी (JioSecurity), और जियो न्यूज (JioNews) जैसे ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

अन्य कंपनियों के पास उपलब्ध नहीं एक साल का प्लान

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) या वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में से किसी के पास भी ऐसा प्लान नहीं है। ये दोनों कंपनियां भी रोज 3 जीबी डेटा वाले कई प्लान ऑफर करती हैं, हालांकि इनमें अधिकतम 84 दिन की वैलिडिटी मिल सकती है। 84 दिन बाद आपको फिर से रिचार्ज कराना होगा। Vi के 84 दिन वाले ऐसे प्लान की कीमत 801 रुपये है। जबकि Airtel के पास अधिकतम 56 दिन वाला प्लान है, जिसकी कीमत 558 रुपये है।

Tags

Next Story