Reliance Jio के इन प्लान में पाएं जबरदस्त ऑफर्स, अतिरिक्त डेटा के साथ यूजर्स को मिलेगी Disney + Hotstar की सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के उपभोक्ता देश में बढ़ी संख्या में हैं। कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए नए से नए प्लान पेश करती रहती रहती है। रिलायंस जियो की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स के लिए JioTV और JioCinema जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ कई तरह की सुविधाएं भी यूजर्स को दी जाती हैं। इसके अलावा हम आपको जियो के 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले दो ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें वैलिडिटी एक समान है। लेकिन 178 रुपये कम देकर भी आपको इस प्लान के साथ ज्यादा डेटा मिलेगा। हम बात कर रहे हैं जियो के 599 रुपये और 777 रुपये वाले प्लान के बारे में। यहां हम आपके लिए इन दोनों ही प्लान की तुलना करके बताने वाले हैं कि आपके लिए कौन सा ज्यादा बेहतर रहेगा।
जियो का 777 रुपये वाला प्लान
इस Jio Prepaid Plan के साथ रोज़ 1।5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी 5GB अतिरिक्त डेटा भी दे रही है। 777 रुपये वाला प्लान के साथ आपको 84 दिनों की वैलिडिटी, किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें जियो ऐप्स के अलावा एक साल के लिए Disney + Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। बता दें कि Disney + Hotstar के एक साल का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये का है।
जियो का 599 रुपये वाला प्लान
इस Jio Plan के साथ यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि ये प्लान कुल 168 जीबी डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा इसके साथ JioTv और JioCinema जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS