Jio Offer: जियो 1 रुपये में दे रहा 1GB डेटा, बस Whatsapp पर इस नंबर पर भेजना होगा 'Hi'

Jio Recharge: रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी (telecom company) है। जियो अपने यूजर्स को कम पैसे में बेहतर सर्विस देने के लिए जानी जाती है। जियो की ओर से समय-समय पर कई तरह के रिचार्ज ऑफर (recharge offers) लाए जाते हैं, जिस कारण लोगों Jio का ही अधिक इस्तेमाल करते हैं। आज जियो का देश में सबसे बड़ा यूजर बेस है। आगे हम आपको जियो के एक ऐसे ऑफर (Jio offer) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप 1 रुपये खर्च करके 1 GB डेटा प्राप्त कर सकते हैं।
Reliance Jio की तरफ से 1 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज ऑफर लाया गया है। ऑफर के तहत 1 रुपये का रिचार्ज करने पर 1 जीबी डेटा मिलेगा। बस शर्त यह है कि आपको यह रिचार्ज व्हाट्सएप पे से करना होगा। आइए आपको बताते हैं कि जियो के 1 रुपये में 1जीबी डेटा वाले रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से...
LOOTO - Jio 1GB Data At Just Rs. 1
— Express Deals (@expressdealsin) December 23, 2022
> Open Whatsapp 7000770007
> Send "Hi" To Above No.
> From Menu Select Recharge For Friend
> Enter 10 Digit Number
Select Buy 1 GB AT Rs. 1
Pay Using Whatsapp Pay
Done
. pic.twitter.com/xe91pCwcIC
Jio 1GB Data At Just Rs 1
सबसे पहले आपको WhatsApp पर जाएं।
इसके बाद 7000770007 नंबर को ओपन करें।
ऊपर दिए गए नंबर पर "Hi" भेजें।
मेन्यू से Recharge For Friend ऑप्शन को चुनें।
10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें।
Buy 1 GB AT Rs. 1 के विकल्प को चुनें।
Whatsapp Pay का यूज करते हुए पेमेंट करें।
भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको 1 जीबी डेटा प्राप्त हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS