ये हैं Jio के 100 रुपये से भी कम के प्लान्स, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत फ्री ऐप्स सब्सक्रिप्शन और कई बेनिफिट्स उपलब्ध!

देश की नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को बहुत किफायती प्लान्स देती है। जियो के प्लान की शुरुआत 75 रुपये (Jio 75 Rupees Recharge Plan) से हो जाती है, जिसमें कई तरह के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा 91 रुपये (Jio 91 Rupees Recharge Plan) का भी एक प्लान मौजूद है, जो अपने ग्राहकों को कई तरह के बेनिफिट्स देता है। आइए आपको जियो रिलायंस के 100 रुपये से भी बेहद कम कीमत (Jio under 100 Rupees Recharge Plan) वाले अनसिमिटेड कॉल्स और डेटा वाले प्लान के बारे में बताते हैं...
75 रुपये प्लान में मिलेंगे कई बेनिफिट्स
जियो के 100 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स में एक 75 रुपये का प्लान भी शामिल है। 75 रुपये के इस प्लान में 23 दिनों ती वैलिडिटी दी जा रही है। इसमें 100MB डेटा और 200MB एक्स्ट्रा डेटा प्रतिदिन दिया जाता है, कुल मिलाकर 2.5GB तक का इंटरनेट बेनिफिट दिया जा रहा है। इसके साथ ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 SMS की भी सुविधा प्रदान करता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में जियो सिनेमा, जियो सावन और जियो टीवी समेत अन्य जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
91 रुपये में भी मिलेंगे कई फायदे
जियो के पास एक और प्लान है जिसकी कीमत 91 रुपये है। इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 3GB का डेटा दिया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन 100MB डेटा और 200MB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहतों को जियो एप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा।
नोट- 75 और 91 रुपये वाले इस जियो प्लान का फायदा उठाने के लिए आपके पास जियो फोन का होना जरूरी है। ये प्लान केवल उन्हीं जियो सिम के लिए है जो जियो फोन में इन्सर्ट होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS