Jio 5G: अब इस शहर में शुरू हुई जियो की 5जी सर्विस, 1 GB की मिलेगी इंटरनेट स्पीड

Reliance Jio True 5G: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ट्रू-5जी (True-5G) सर्विस का तेजी से विस्तार कर रही है। जियो ने बुधवार के दिन पुणे शहर में भी अपना 5जी नेटवर्क (5G network) लॉन्च कर दिया है। वेलकम ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा का मजा लेने का मौका दे रहा है।
पुणे में रोलआउट के बाद अब देश के 12 शहरों में Jio True 5G सर्विस मिल रही है। कुछ ही दिन पहले जियो ने दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और एनसीआर के अन्य इलाकों में 5जी नेटवर्क लॉन्च किया। वहीं, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और नाथद्वारा के यूजर्स पहले से ही जियो 5जी सर्विस का लाभ उठा रहे हैं।
जियो के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यूजर्स ने बड़ी संख्या में जियो वेलकम ऑफर का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण किया है। यूजर्स के फीडबैक और अनुभव से 5जी नेटवर्क के विस्तार में काफी मदद मिल रही है। अभी के लिए इन शहरों में स्टैंडअलोन ट्रू 5जी नेटवर्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।
जियो 5जी वेलकम ऑफर
रिलायंस जियो की ओर से 5जी लॉन्च के साथ ही वेलकम ऑफर दिया जा रहा है। इसके तहत 1 Gbps + स्पीड तक अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है। खास बात यह है कि इसके लिए एक्सट्रा चार्ज भी नहीं लिया जा रहा है। 23 नवंबर से पुणे में Jio यूजर्स को Jio वेलकम ऑफर मिलना शुरू हो गया है। वेलकम ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको My Jio ऐप पर जाकर रजिस्टर करना होगा। बता दें कि अभी के लिए 4G रिचार्ज प्लान और 4G सिम का यूज करके ही 5G सर्विसेस का फायदा उठाया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS