5G in India: देश के 21 और शहरों में जियो 5जी नेटवर्क लॉन्च, 1Gbps+ स्पीड के साथ मिल रहा Free डेटा

5G in India: देश के 21 और शहरों में जियो 5जी नेटवर्क लॉन्च, 1Gbps+ स्पीड के साथ मिल रहा Free डेटा
X
रिलायंस जियो ने आज हिमाचल प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के 21 शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत की। इन शहरों में जियो यूजर्स को अब बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का अनुभव लेने के लिए जियो वेलकम ऑफर से आमंत्रित किया जाएगा।

रिलायंस जियो ने आज हिमाचल प्रदेश में 5जी सेवाओं की शुरुआत की। जियो ने शिमला समेत चार और शहरों में अपनी Jio True 5G सेवाओं को उपलब्ध करवाया है। इतना ही नहीं, Jio ने 5जी नेटवर्क को कई राज्यों के 17 और शहरों में भी शुरू किया है। इन शहरों में जियो यूजर्स को अब बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का अनुभव लेने के लिए जियो वेलकम ऑफर से आमंत्रित किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के शिमला, हमीरपुर, नादौन और बिलासपुर में जियो 5G सेवाएं शुरू की गई हैं। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, यह लॉन्च राज्य के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, Jio की 5G सेवाओं से अत्यधिक लाभ होगा। 5G सेवाएं छात्रों, व्यापारियों और पेशेवरों सहित प्रत्येक व्यक्ति के लिए ढेर सारे अवसर और बेहतर अनुभव प्रदान करेगी। यह पर्यटन, ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य सेवा, बागवानी, कृषि, स्वचालन, शिक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, आपदा प्रबंधन, आईटी और विनिर्माण आदि जैसे क्षेत्रों में मूलभूत परिवर्तन लाएगा। हम सभी ने महामारी के दौरान डिजिटल कनेक्टिविटी के लाभों को देखा है। 5जी सेवाओं के विस्तार से राज्य का डिजिटल ढांचा और मजबूत होगा।

देश के 17 और शहरों में Jio 5G लॉन्च

रिलायंस जियो ने हिमाचल प्रदेश के चार शहरों के अलावा 17 शहरों में ट्रू 5जी सेवाएं भी शुरू की हैं। इन शहरों में अंकलेश्वर, सावरकुंडला (गुजरात), छिंदवाड़ा, रतलाम, रीवा, सागर (मध्य प्रदेश), अकोला, परभणी (महाराष्ट्र), बठिंडा, खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़ (पंजाब), भीलवाड़ा, श्री गंगानगर, सीकर (राजस्थान), हल्द्वानी-काठगोदाम, ऋषिकेश, रुद्रपुर (उत्तराखंड) शामिल हैं। लेटेस्ट लॉन्च के साथ Jio True 5G अब 257 शहरों में उपलब्ध है। Reliance Jio इनमें से अधिकांश शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। Jio का कहना है कि उसका True 5G स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लाभ प्रदान करेगा।

Tags

Next Story