Jio 5G Phone: जियो लाने वाला है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Reliance Jio Upcomimg 5G Phone: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अक्टूबर महीने में कभी भी अपना 5जी नेटवर्क (5G network launch) लॉन्च कर सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि दिवाली से पहले देश के मेट्रो सिटीज में हम 5जी की सेवाएं शुरु करने जा रहे हैं। 5जी नेटवर्क आएगा तो जाहिर सी बात है कि 5जी स्मार्टफोन की डिमांड मार्केट में बढ़ेगी। जियो की ओर से 5जी फोन को लेकर भी एनुअल मीटिंग में बड़ी घोषणा की गई है।
5जी नेटवर्क के लॉन्च की घोषणा करने के साथ कंपनी ने जल्द ही 5जी जियो स्मार्टफोन लाने का ऐलान भी कर दिया। रिलायंस कंपनी गूगल के साथ मिलकर 5जी स्मार्टफोन बनाने पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो यह सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोनों में से एक हो सकता है। हालाकि कंपनी ने 5जी स्मार्टफोन के लॉन्च, फीचर्स, कीमत के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है। लेकिन हम आपको बताते हैं कि आखिर जियो का 5जी स्मार्टफोन किस तरह का हो सकता है।
जियो के 5जी फोन की कीमत
कई रिपोर्ट्स का कहना है कि जियो 5जी नेटवर्क के साथ ही 5जी फोन को भी लॉन्च कर सकता है। कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि साल के अंत तक जियो का 5जी फोन मार्केट में आ जाएगा। रिलायंस जियो हमेशा ही कम कीमतों में बेहतर सर्विस देने के लिए जाना जाता है, ऐसे में जियो के अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत 10 से 12 हजार के बीच में हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह कम बजट में बेस्ट स्मार्टफोन बन सकता है।
जियो के 5जी फोन के फीचर्स
कुछ रिपोर्ट्स में जियो के 5जी स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में लिक्स दी गई है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन का साइज 6.5 इंच हो सकता है, जोकि एचडी डिस्प्ले होगी। फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मिल सकता है। कीमत के अनुसार फोन में 4जीबी रैम और 32 या 64 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। कैमरे की बात करे तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जियो सबसे सस्ता 5जी फोन मार्केट में लेकर आएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS