Valentine Day offer: जियो वैलेंटाइन डे पर दे रहा 87GB फ्री डेटा, ऐसे उठाएं आप भी ऑफर का लाभ

Jio Valentines Day offer: आज 14 फरवरी के दिन प्यार-मोहब्बत का खास वैलेंटाइन डे है। अपने यूजर्स के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए Reliance Jio ने कुछ प्रीपेड प्लान्स पर नए वैलेंटाइन डे ऑफर की घोषणा की है। ऑफर के तहत टेलिकॉम कंपनी 87GB तक मोबाइल डेटा, फ्लाइट बुकिंग पर छूट, एक फ्री बर्गर और भी बहुत कुछ दे रही है। आप लेटेस्ट ऑफर्स कंपनी की वेबसाइट और ऑफिशियल MyJio ऐप पर देखे जा सकते हैं।
Jio वैलेंटाइन डे ऑफर 2023
ऑफिशियल My Jio ऐप से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड प्लान के साथ 87GB तक मुफ्त मोबाइल डेटा मिलेगा। ध्यान रखें कि टेलीकॉम ऑपरेटर केवल एक Jio प्लान के साथ 87GB मुफ्त डेटा दे रहा है और कुछ पैक में केवल 12GB मुफ्त डेटा शामिल है। इतना ही नहीं, Ixigo पर 4500 रुपये या उससे अधिक की फ्लाइट बुकिंग पर 750 रुपये तक और फर्न्स और पेटल्स ऐप से 799 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर पर 150 रुपये तक की छूट है। रिलायंस जियो यूजर्स अगर मैकडॉनल्ड्स पर 199 रुपये या उससे अधिक खर्च करते हैं तो वे 105 रुपये के मुफ्त चिकन कबाब या मैकआलू टिक्की बर्गर ले सकते हैं। MyJio ऐप का उपयोग करके सभी ऑफर के लिए सभी कूपन एकत्र किए जा सकते हैं। कूपन कोड का लाभ उठाने के लिए किसी को बस इस ऐप पर जाना होगा और Coupons and Winnings टैब पर नेविगेट करना होगा।
Jio वैलेंटाइन डे ऑफर की जरूरी बातें
Reliance Jio ने चार प्रीपेड प्लान पर वैलेंटाइन डे ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें 249 रुपये, 349 रुपये, 899 रुपये और 2999 रुपये शामिल हैं। पहले प्रीपेड प्लान में 2GB डेली डेटा प्लान शामिल है और यह 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 349 रुपये के प्रीपेड Jio प्लान में डेली 2.5GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है। 899 रुपये का Jio प्रीपेड प्लान 2.5GB डेली डेटा के साथ आता है और यह 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 2999 रुपये का लॉग टाइम प्रीपेड प्लान है, जो 2.5GB डेली डेटा के साथ मुफ्त 87GB मोबाइल डेटा के साथ आता है। पैक की वैलिडिटी 388 दिनों की है। सभी प्रीपेड प्लांस में अनलिमिटेड कॉल और SMS लाभ भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS