Jio, Vodaphone और Airtel ने शुरू किया ऐसा प्लान, हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा

टेलीकॉम कंपनी इन दिनों वर्क फ्रॉम होम के लिए भरकर डेटा दे रही हैं। इनमें जियो, वोडाफोन से लेकर एयरटेल भी शामिल है। इसके लिए कंपनी ने कई सारे (Recharge Plan) रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें यूजर्स को पर्याप्त डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिली है। इसके अलावा तीनों कंपनियों ने अपने कई पुराने डाटा पैक को भी अपडेट किया है। हालांकि, इतने सारे प्लांस मौजूद होने के कारण यूजर्स को अपने लिए बेस्ट प्लान चुनने में मुश्किल हो रही है। ऐसे में हम यूजर्स के लिए तीनों कंपनियों के कुछ खास रिचार्ज प्लान बता रहें है। इनमें यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा के साथ प्रीमियम ऐप की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Jio 199 Pre Paid Plan
इस प्लान में जियो उपभोक्ताओं (Jio Users) को रोजाना 1.5GB डाटा और 100 SMS की सुविधा मिलेगी। साथ ही (User's) यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर (Unlimited Calling) अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी उन्हें अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 एफयूपी मिनट देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
VodaPhone 249 Pre Paid Plan
वोडाफोन के उपभोक्ताओं को इस प्लान में Per Day 1.5GB Dataके साथ अतिरिक्त 5GB डाटा मिलेगा। साथ ही (Users) किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को इस प्लान के साथ वोडाफोन प्ले और जी5 एप की सब्सक्रिप्शन देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
Airtel 248 Pre Paid Plan
इस प्लान में उपभोक्ताओं को 100 SMS के साथ 1.5GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर (UNLIMITED CALLING) कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को AIRTEL एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक, हेलो ट्यून और एंटी वायरस मोबाइल प्रोटेक्शन का मुफ्त में कवर देगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS