क्या आपको भी Work From Home में पड़ती है अधिक नेट की जरूरत, तो Jio के इन प्लान्स से लीजिए Unlimited Data के साथ शानदार स्पीड

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने महामारी के हालात फिर से पैदा कर दिए हैं। सभी राज्य कोरोना की चपेट में हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में नौकरीपेशा लोगों को कंपनियों ने घर से काम (Work From Home) करने का निर्देश दिया है। अब घर से काम करने में सबसे ज्यादा नेट की समस्या लोगों की परेशानी बढ़ाती है। ऐसे में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस स्थिति को देखते हुए नए प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plans) ग्राहकों के लिए उपलब्ध किए हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स शामिल हैं जो अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling), अनलिमिटेड डाटा (Unlimited Data) समेत कई बेनिफिट्स उपलब्ध कराती हैं। इसी के साथ कुछ ऐसे प्लान्स भी मौजूद हैं जो यूजर्स को डाटा बेनिफिट (Data Benefit) के साथ मिलते हैं। अगर आप Word From Home कर रहे हैं और आपको ज्यादा डाटा की जरुरत है तो आप इनमें से कोई एक प्लान चुन सकते हैं। Jio ने अपने पोर्टफोलियो में तीन स्पेशल प्री-पेड प्लान पेश किए थे। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से-
151 रुपये वाला प्री-पेड प्लान
इस प्लान की कीमत 151 रुपये है। इसमें यूजर्स को 30 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें 30GB अनलिमिटेड हाई-स्पीड 4G इंटरनेट दिया जा रहा है। अगर आपके फोन में कोई मौजूदा प्लान है तो यह प्लान तब एक्टिव होगा जब आपकी डेली डाटा लिमिट खत्म हो जाएगी। इस प्लान में किसी तरह की FUP लिमिट नहीं है। आप चाहें तो इस 30GB डाटा को एक दिन में खत्म कर सकते हैं और चाहें तो 30 दिन तक चला सकते हैं।
201 रुपये वाला प्री-पेड प्लान
इस प्लान की कीमत 201 रुपये है। इसमें यूजर्स को 30 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें 40GB अनलिमिटेड हाई-स्पीड 4G इंटरनेट दिया जा रहा है। इस प्लान में भी किसी तरह की FUP लिमिट नहीं है। आप चाहें तो इस 30GB डाटा को एक दिन में खत्म कर सकते हैं और चाहें तो 30 दिन तक चला सकते हैं। यह भी मौजूदा प्लान की डेली लिमिट के बाद ही एक्टिवेट होता है।
251 रुपये वाला प्री-पेड प्लान
इस प्लान की कीमत 251 रुपये है। इसमें भी यूजर्स को 30 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें 50GB अनलिमिटेड हाई-स्पीड 4G इंटरनेट दिया जा रहा है। यह भी बिना FUP लिमिट के आता है। आप चाहें तो इस 30GB डाटा को एक दिन में खत्म कर सकते हैं और चाहें तो 30 दिन तक चला सकते हैं। यह भी मौजूदा प्लान की डेली लिमिट के बाद ही एक्टिवेट होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS