Zoom को कडी टक्कर दे रहा वीडियो कॉलिंग ऐप JioMeet, कुछ ही दिन में 50 लाख से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड

जूम को कडी टक्कर देने के लिए देश के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो द्वारा शुरू किया गया वीडियो कॉलिंग जियोमीट को अब तक 50 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। इसका ऐलान खुद मुकेश अंबानी ने कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस सप्ताह के शुरू में (Video Conference App) वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा देने वाली ऐप जियोमीट को बाजार में उतारा था। इसमें असीमित मुफ्त कॉल की सुविधा दी गई है। इसे विरोधी कंपनी जूम के समक्ष शुल्क युद्ध के तौर पर देखा जा रहा है। जियो मीट की यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप एंड्रॉइड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस और वेब पर उपलब्ध है।
दरअसल, रिलायंस जियो ने (Reliance Jio) वीडियो कॉलिंग जियोमीट ऐप की शुरुआत जूम को टक्कर देने के लिए शुरू किया था। इसमें कंपनी कामयाब भी होती नजर आ रही है। जहां जूम ऐप को डाटा चोरी को लेकर लोग इस्तेमाल करने से बच रहे हैं। वहीं लोग स्वदेशी जियोमीट ऐप को ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड कर रहे हैं। पिछले कुछ ही दिनों में फ्री वीडियो कॉलिंग जियोमीट को अब तक 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसका दावा खुद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 43वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुये मुकेश अंबानी ने किया। जियोमीट को जारी करने के कुछ दिन के भीतर ही 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं ने डाउनलोड किया है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, जियोमीट 100 भागीदारों के साथ एचडी ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा देती है। इसमें स्क्रीन शेयरिंग और बैठक की समयसारिणी जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS