इंतजार खत्म- इस दिन से बिकना शुरू होगा Jio का पहला स्मार्टफोन, कैमरा, प्रोसेसर और कुछ स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, ऐसे करें बुक

इंतजार खत्म- इस दिन से बिकना शुरू होगा Jio का पहला स्मार्टफोन, कैमरा, प्रोसेसर और कुछ स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, ऐसे करें बुक
X
इस स्मार्टफोन का लोगों को बेसबरी से इंतिजार था। रिलायंस जियो प्रमुख मुकेश अंबानी ने कुछ महीने पहले आयोजित हुए रिलायंस एजीएम में जियो का पहला स्मार्टफोन पेश किया था। AGM 2021 में जियो स्मार्टफोन की इमेज और डिजाइन का खुलासा हुआ था। अब कंपनी ने फोन का नाम और सेल डेट की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकोम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance jio) के करोड़ों की संख्या में ग्राहक हैं। कंपनी की आकर्षक ऑफर्स और समय-समय पर इसमें बदलाव ग्राहकों को बांधे रखती है। वहीं नेटवर्किंग के बाद अब कंपनी ने अपना स्मार्टफोन भी पेश किया है। जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन का लोगों को बेसबरी से इंतिजार था। रिलायंस जियो प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कुछ महीने पहले आयोजित हुए रिलायंस एजीएम (Reliance AGM) में जियो का पहला स्मार्टफोन पेश किया था। AGM 2021 में जियो स्मार्टफोन (Jio Smartphone) की इमेज और डिजाइन का खुलासा हुआ था। अब कंपनी ने फोन का नाम और सेल डेट की घोषणा कर दी है। आइए हम आपको JioPhone Next के बारे में बताते हैं। JioPhone Next को 10 सितंबर 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। XDA Developers के एडिटर Mishaal Rahman ने इस फोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की लीक रिपोर्ट रिलीज की है।

JioPhone Next में इस सोफ्टवेयर और प्रोसेसर का किया गया इस्तेमाल

रिपोर्ट के मुताबिक JioPhone Next गूगल के Android Go Operating system पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 (Android 11) पर रन कर सकता है। एंड्रॉयड गो का ऑपरेटिंग सिस्टम खास तौर पर लो-एंड-डिवाइस के लिए यूज किया जाता है। इससे पता चलता है कि Jio Phone Next की कीमत भी बजट रेंज में ही होगी। Rahman के ट्वीट के मुताबिक JioPhone Next में Qualcomm QM215 चिपसेट दिया जा सकता है। यह Qualcomm का एक लो-एंड चिपसेट है। यह 64-bit CPU और ISP सपोर्ट के साथ आता है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 2GB RAM और 32GB या 64GB स्टोरेज का सपोर्ट हो सकता है। इसके अलावा इसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए Micro SD card का स्लॉट भी दिए जाने की उम्मीद है। JioPhone Next में कंपनी 5.5 इंच या 6 इंच की डिस्प्ले दे सकती है। इस डिस्प्ले में HD resolution होगा। इसके अलावा पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का एक कैमरा सेंसर और अगले हिस्से पर 8MP का एक फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं इस फोन में 3000 या 4000mAh बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।

फोन की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की कीमत 3,500 रुपए के आस-पास हो सकती है। हालांकि अभी तक इस फोन की कीमत और लीक स्पेसिफिकेशन्स पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है लेकिन जल्द ही जियो अपने पहले स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाला है।

Tags

Next Story