भारत में लॉन्च हुआ नया JioPhone, केवल 2,599 रुपये में ऐसे खरीद सकते हैं आप

भारत में लॉन्च हुआ नया JioPhone, केवल 2,599 रुपये में ऐसे खरीद सकते हैं आप
X
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय बाजार में अपना JioPhone प्राइमा 4G नाम से एक नया मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है।आइए जानते हैं कि इस फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में।

JioPhone Prima 4G Phone: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय बाजार में अपना JioPhone प्राइमा 4G नाम से एक नया मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है। हालांकि, यह यूजर्स को एक आम फीचर फोन जैसा लग सकता है, लेकिन यह फोन यूट्यूब (YouTube) और व्हाट्सएप (WhatsApp) जैसे कई फेमस ऐप्स को सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं JioPhone Prima फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, JioPhone प्राइमा 4G की प्रमुख विशेषताओं में 4G कनेक्टिविटी, 1800mAh की बैटरी और 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें एक प्रीमियम, गोलाकार डिजाइन है। वहीं इसकी चौड़ाई (Thickness) की बात करें तो वह केवल 1.55 सेमी है। एक्सपर्ट्स की मानें तो JioPhone प्राइमा 4G 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ ARM Cortex A53 प्रोसेसर से संचालित है। यह एफएम रेडियो को सपोर्ट करता है और इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक है।

1200 से ज्यादा एप को करेगा सपोर्ट

यह KaiOS पर चलने वाला यह सिंगल सिम स्लॉट और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 ऑफर करता है। दरअसल, KaiOS एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसे स्मार्ट फीचर फोन के लिए डिजाइन किया गया है। यह फायरफॉक्स ओएस ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट पर आधारित है । इसमें व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स समेत 1200 से ज्यादा ऐप्स को सपोर्ट करता है। वहीं JioPhone प्राइमा को 4G यूट्यूब, JioTV, Jio सिनेमा, JioSaavn, JioNews समेत कई प्री-लोडेड ऐप्स के साथ बाजार में उतारा गया है।

कहां से खरीद सकते हैं आप

खबरों की मानें तो JioPhone प्राइमा 4G की कीमत 2,599 रुपये है। इसे आप JioMart पर आसानी से खरीद सकते हैं। यह आपको नीले और पीले रंग में मिल जाएगा। लॉन्च ऑफर में कैशबैक डील, बैंक ऑफर और कूपन शामिल हैं। यूजर्स इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।


ये भी पढ़ें- Google Play Store पर अब यूजर्स आसानी से कर सकेंगे आपत्तिजनक AI कंटेंट की शिकायत

Tags

Next Story