मारुति को टक्कर देने के लिए 8 रंगों में उतरी Kia Carens, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

ऑटो बाजार में किआ की कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट (Kia's Compact MPV Segment) की कैरेंस ने धमाल मचा दिया है। ये कार मारुतु सुजुकी को कड़ी टक्कर दे सकती है। इस 3 रो वाली कार (Kia Carens Price) को कंपनी ने शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये में पेश किया है। लुुक में बेहतरीन दिखने वाली किआ कैरेंस एक 7 सीटर कार है। जिसका मुकाबला दुनिया सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति अर्टिगा से होगा। भारतीय बाजार में ये 7 सीटर कार अर्टिगा की कीमत पर कंपनी के लिए चौनुती भरी है। आइए आपको किआ कैरेंस के बारे में विस्तार से बताते हैं...
अब तक हो चुकी है 19 हजार से ज्यादा की बुकिंग
कंपनी की ओर से किआ कैरेंस की बुकिंग की शुरुआत पहले ही कर दी गई थी। 25 हजार रुपये के टोकन राशि देकर ग्राहक इस कार की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि अब तक 19 से ज्यादा ग्राहकों ने कार की बुकिंग कर ली है। किआ कैरेंस की कुल बुकिंग 19,089 हो चुकी है।
किआ कैरेंस के फीचर्स
अगर बात करें किआ कैरेंस के फीचर्स की तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन है। इसमें 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, सनरूफ, 5 यूएसबी चार्जिंग टाइप-सी पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 64 रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग, एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स हैं। इसे 8 रंग के वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 21 kmpl से अधिक का माइलेज देगी।
किआ कैरेंस का इंजन
किआ कैरेंस में तीन इंजन विकल्प है। इसमें 1.4 लीटर T-GDI टर्बो-पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर पेट्रोल और CRDI VGT 1.5 लीटर इंजन का विकल्प दिया गया है। तीनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गिरबॉक्स है। जबकि, ऑयल बर्नर और टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प में 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।
किआ सेल्टोस पर आधारित कार
नई किआ कैरेंस, किआ सेल्टोस पर आधारित कार है। हालांकि, आकार में कैरेंस कार सेल्टोस से ज्यादा लंबी 225 mm और ज्याद हाइट 80 mm की है। किआ कैरेंस की चौड़ाई 1,800 mm, लंबाई 4,540 mm ऊचाई 1,700 mm और व्हीलबेस 2,780 mm है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS