भारत में शुरू हुई Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, जानिए नए और अनोखे फीचर्स

KIA की इलेक्ट्रिक कार EV6 लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है, और अब कंपनी ने आज यानी 26 मई से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस कार की कुल 100 यूनिट ही बुक की जा सकेंगी। यह कार 2 जून को लॉन्च होने की तैयारी में है। इसके साथ ही अब इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को और एक नया विकल्प मिल गया है। तो आईए चलिए अब बात करते है इसके फीचर्स की।
192 kmph है टॉप स्पीड
Kia EV6 को दो वेरिएंट GT और GT-Line AWD में लॉन्च किया जाएगा। RWD वेरिएंट 229 hp का अधिकतम उत्पादन और 350 Nm का टार्क निकाल सकता है, वहीं AWD वेरिएंट 347 hp की अधिकतम शक्ति और 605 Nm के पीक टॉर्क के साथ अधिक पावरफुल है। EV6 केवल 3.5 सेकंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 192 किमी प्रति घंटा है।
सिंगल चार्ज में 528 किमी तक रेंज
EV के साथ 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो कार के चारों पहियों को ताकत देता है और 321 बीएचपी के साथ 605 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कम दमदार 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक भी किआ EV6 को मिला है जो 170 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। सबसे दिलचस्प बात है कि फास्ट चार्जर की मदद से कार की बैटरी महज 18 मिनट में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। बता दें कि ज्यादा दमदार बैटरी की रेंजा 528 KM तक है और कम दमदार बैटरी सिंगल चार्ज में 400 KM तक माइलेज देती है।
लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है EV6
Kia EV6 के इंटीरियर में लेदर अपहोल्स्ट्री, सीट वेंटिलेशन, मसाज फंक्शनलिटी के साथ 10-वे फ्रंट पावर्ड सीट्स के साथ प्रीमियम क्वालिटी मिलती है। EV6 में एक समान आकार के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। टॉप-स्पेक AWD वेरिएंट में हेड अप डिस्प्ले और 14-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS