इंडियन मार्किट में जल्द उतरेगी KIA motors की Seltos का 7 सीटर वर्जन, एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियों को छोड़ेगी पीछे

इंडियन मार्किट में जल्द उतरेगी KIA motors की Seltos का 7 सीटर वर्जन, एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियों को छोड़ेगी पीछे
X
कंपनी ने अपने इस Upcoming products से जुड़ी कोई भी जानकारी से अभी पर्दा नहीं उठाया है। मगर माना जा रहा है कि किआ सेल्टोस का 7 सीटर वर्जन हो सकता है।

नई दिल्ली। किआ मोटर्स (KIA motors) ने इंडियन मार्केट (Indian automobiles market) में अपना चौथा प्रोडक्ट उतारने की घोषणा कर दी है। हालां​कि कंपनी ने अपने इस Upcoming products से जुड़ी कोई भी जानकारी से अभी पर्दा नहीं उठाया है। मगर माना जा रहा है कि किआ सेल्टोस (KIA Seltos) का 7 सीटर वर्जन हो सकता है। प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट (Premium 7 Seater SUV segment) में ये नई KIA एसयूवी हुंडई अल्कजार (Hyundai Alcazar) , महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV 700), एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector plus) और टाटा सफारी (Tata Safari) को कड़ी टक्कर देगी। कंपनी इसे 6 और 7 सीटर लेआउट में पेश कर सकती है। हाल ही में इसका लगभग प्रोडक्शन फेज में आ चुका मॉडल स्पॉट (Modal Spot) किया गया है जिससे इसके बारे में काफी कुछ जानकारियां हाथ लगी है।

गाड़ी में क्या नया देखने को मिलेगा

स्पॉट किए गए इस प्रोटोटाइप फ्रंट बंपर पर नए मैश पैटर्न एयर डैम दिए गए हैं। इसके हेडलैंप्स, अलॉय व्हील्स और टेललैंप्स अपने प्रोडक्शन फॉर्म में ही नजर आए हैं। इसमें काफी सारे डिजाइन एलिमेंट्स 5 सीटर सेल्टोस एसयूवी से लिए गए हैं मगर नई किआ सेल्टोस 7 सीटर में एक्सटेंडेड फ्रंट और रियर ओवरहैंग के साथ थर्ड रो क्वार्टर ग्लास भी नजर आएंगे। 5 सीटर सेल्टोस के मुकाबले इसका व्हीलबेस साइज भी लंबा होगा।

गाड़ी का इंटीरियर

KIA 7 seater SUV के इंटीरियर के बारे में तो कोई प्रमुख जानकारी सामने नहीं आई है। मगर माना जा रहा है कि इसका इंटीरियर लेआउट सेल्टोस (Layout Seltos) जैसा ही हो सकता है। इसमें KIA Seltos 5 सीटर की तरह 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच का मल्टी इंफो डिस्प्ले, यूवीओ कनेक्टिविटी फीचर, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, 8 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली पावर ड्राइवर सीट, एयर प्योरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड सनरूफ, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Tags

Next Story