Kia Seltos Facelift कार इसी माह होगी लॉन्च, यहां देखें कीमत और फीचर्स

Kia Seltos Facelift: Kia कंपनी जल्द ही एक नई कार को लॉन्च (New Car Launch) करने जा रही है। Kia की सबसे अधिक बिकने वाली कार है Seltos, इसमें कंपनी की ओर से Seltos का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह कार भारत में मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही Kia कंपनी इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक तमाम जानकारी दे चुकी है। आज हम आपको बताएंगे Kia Seltos Facelift की खासियत, कीमत, फीचर्स और भी बहुत कुछ।
जानें इस कार की कितनी होगी कीमत
बता दें कि देश की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों (Compact Suv Cars) से एक Kia Seltos Facelift मई महीने के दूसरे सप्ताह में लॉन्च की जा सकती है। हालांकि कंपनी इस कार की लॉन्च तारीख का ऐलान नहीं किया है। इस कार की नए मिड-लाइफ अपडेट (Mid Life Update) में नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ ग्रिल, नए हेडलैंप और ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर तक फैले रहेंगे। हालांकि, साइड प्रोफाइल को मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा जाएगा। कार में नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि अपने सेगमेंट में डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के साथ आने वाली पहली कार होने वाली है। इस SUV में एलईडी टेललैंप्स पर टर्न इंडिकेटर और एक लाइट बार के अलावा नया टेलगेट और नंबर प्लेट के लिए एक बड़ा इंडेंटेशन भी देखने को मिलने वाला है। इस कार की कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.65 लाख के बीच होने वाला है।
कार के फीचर्स
बता दें कि नई किआ सेल्टोस 2023 में एडीएएस के साथ काफी सुरक्षा फीचर्स मिलने वाले हैं। इस कार में लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन सेंटरिंग स्टीयरिंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलिशन प्रिवेंशन सिस्टम, लेन डिपार्चर स्टीयरिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हाई बीम और रिमोट स्मार्ट पार्किंग एसिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर और कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। कार की डैशबोर्ड डिजाइन में मामूली बदलाव किए जाएंगे। इसके साथ ही कार में नया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड सीट्स, गियर लीवर के स्थान आप ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ रोटरी डायल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कार का ऐसा होगा इंजन
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 115 PS पॉवर वाला 1.5L NA पेट्रोल इंजन, 115 PS की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5L डीजल इंजन के अलावा एक 160PS और 253Nm आउटपुट वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन आएगा। इस कार में एक नया 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स के साथ 7-स्पीड DCT और CVT गियरबॉक्स भी मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें...May 2023 में लॉन्च होने वाली ये 6 बेस्ट कार, यहां देखें कीमत और फीचर्स
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS