Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ बहुत आसान, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ बहुत आसान, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं आवेदन
X
ड्राइविंग लाइसेंस की वैद्यता खत्म होने पर भी टेंशन लेने की नहीं हैं जरूरत। मोटर वाहन अधिनियम के तहत सरकार इन ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर्स को दी छूट।

ड्राइविंग लाइसेंस का नाम लेते ही ज्यादातर लोग विभाग में चक्कर लगाने से लेकर सीधे दलाल का रास्ता तलाशने लगते हैं, चाहे इसके फिर उन्हें चार गुणा पैसे ही क्यो न देना हो, इसकी वजह पुराने समय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कई बार आरटीओ के चक्कर लगाना था, लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आप इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही अगर आप का ड्राइविंग लाइसेंस की वैद्यता कोरोना काल के बीच समाप्त हो गई है। तब भी आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसकी वजह सरकार द्वारा मोटर वाहन दस्तावेजों में कोरोना वायरस के चलते दिसंबर माह तक सभी वाहन दस्तावेजों की समय सीमा समाप्त होने पर भी वैद्य कर दिया है। जिसमें आप को ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल है।

दरअसल, केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता समय सीमा को बढ़ा दिया है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत अनिवार्य ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण, वाहन फिटनेस समेत दूसरे कागजनों की वैधता को इस साल के अंत तक बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दिया गया है। जबकि इससे पहले सरकार ने इसकी वैद्यता जून में इसे 30 सितंबर तक की थी, लेकिन देश भर में तेजी फैलने और अब तक कोई दवा न मिलने की वजह से ऐसा फैसला लिया गया है।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर सारथी वेबसाइट पर जाये और यहां ऑनलाइन आवेदन फार्म डाउनलोड करें। इस फॉर्म को ऑनलाइन भरकर एक ही क्लिक में जमा कर सकते हैं। यदि आवेदकन कर्ता नाबालिग है तो इसके लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लें और पार्ट D को भी भरें। उसके बाद निकटतम आरटीओ में जाकर लाइसेंस देनेवाले अधिकारियों की मौजूदगी में पार्ट D पर माता-पिता / संरक्षक द्वारा सिग्नेचर कराना होगा। वहीं किसी भी आवेदक को लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज उम्र का प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण, लर्नर लाइसेंस नंबर आदि ऑनलाइन अपलोड करें। अपना आवेदन पूरा हो जाने के बाद, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको कन्फर्मेशन मैसेज भेज दिया जाएगा। जिसके बाद आपको आरटीओ ऑफिस बुलाने का समय मिलेगा। उक्त समय पर पहुंचकर आप को लाइसेंस के लिए टेस्ट देकर अधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद तैयार कर सकते हैं।

Tags

Next Story