धनतेरस और दिवाली पर सरकार ने दिया सस्ता Gold खरीदने का मौका, आज से शुरू हुई यह स्कीम

धनतेरस और दिवाली पर सरकार ने दिया सस्ता Gold खरीदने का मौका, आज से शुरू हुई यह स्कीम
X
निवेशक से लेकर धनतेरस और दिवाली पर हर कोई ऑनलाइन ले सकता है सॉवरेन गोल्ड। मात्र 51,770 रुपये में मिलेगा 10 ग्राम सोना।

दिवाली और धनतेरस के त्योहार पर सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। कुछ लोग इसमें निवेश करने के लिए लेते हैं तो कुछ लोग कम ही सही लेकिन पंच त्योहार पर सोने की खरीदारी रिवाज और परंपरा के अनुसार करते हैं। यही वजह है कि त्योहार आते आते मार्केट में सोने और चांदी के दाम आसमान छूने लगते हैं। इसी को देखते हुए इस बार केंद्र सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत मार्केट में चल रहे सोने की कीमत से यह काफी कम में हैं। इतना ही नहीं सरकार ने यह योजना सिर्फ 5 दिनों के लिए शुरू की है। अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस बार 13 नवंबर तक इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर भी आप को टैक्स नियमों में छूट मिलेगी। सरकार की यह स्कीम आज से ही शुरू हो गई है।

दरअसल, केंद्र सरकार की इस योजना के तहत निवेश करने की शुरुआत आज से ही यानि 9 नवंबर 2020 से शुरू हो गई है। यह अगले 5 दिन 13 नवंबर 2020 तक चलेगी। सरकार की तरफ से इस योजना में निवेश के लिए पांच दिन का समय दिया गया है। इस दौरान गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर आप मुनाफा कमा सकते हैं। इससे पहले यह स्कीम 20 अप्रैल 2020 से शुरू होकर 24 अप्रैल 2020 को बंद हो गई थी।

स्कीम के तहत यह होंगे सोने के दाम

सरकार की इस स्कीम के तहत आप मात्र 5,177 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। इस लिहाज से आप को यह सोना 51,770 रुपये प्रति 10 ग्राम मिलेगा। गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है। इतना ही नहीं सरकार इस पर आप को 50 रुपये प्रति ग्राम की एक्स्ट्रा छूट के साथ ही ब्याज क भी पेशकश करती है। ऑनलाइन सोना खरीदने पर आप को यह 5,127 रुपये प्रति ग्राम पड़ेगा। यानि 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम सोना।

ऐसे कर सकते हैं इस योजना में निवेश

भारत सरकार की तरफ से सॉवरेन गोल्ड स्कीम बॉन्ड को रिजर्व बैंक जारी करता है। गोल्ड बॉन्ड आप डाकघर, बैंक, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए भी खरीद सकते हैं। इसकी कम से कम समय सीमा 8 साल की होती है। जिस पर आप को हर साल 2.5 प्रतिशत का ब्याज भी मिलता है। बॉन्ड पर मिलने वाला यह ब्याज निवेशक के टैक्स स्लैब के अनुरूप होता है। इसके साथ ही इस पर टीडीएस नहीं लगता है।

Tags

Next Story