Aadhar Cardमें बदलना है अपना पता तो इन स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे मोबाइल पर कर सकते हैं बदलाव

मोदी सरकार में आधार कार्ड को मैनडेटरी कर दिया गया है। चाहे फिर बैंक हो या राशन से लेकर रसोई गैस सभी में आधार नंबर को ज्वाइंट किया जा रहा है। ऐसे में कई बार होता है कि Aadhar Card पर घर का पता दूसरे जगह का होता है और हम दूसरी जगह पर शिफ्ट हो जाते हैं। जिसके चलते कई सरकारी कामों को लेकर एड्रेस की परेशानी खडी हो जाती है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए लॉकडाउन के दौरान आप अपने घर बैठे बैठे ही मिनटों में आधार कार्ड का एड्रेस बदलना होगा। इसके लिए आप को सिर्फ अपने मोबाइल पर ऑनलाइन अपडेट करना होगा।
ऐसे अपडेट करें अपना पता
अगर आप भी ऑनलाइन अपने आधार कार्ड का एड्रेस बदलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले (UIDAI) की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाये। यहां अपडेट आधार में जाकर Update your address onlien पर क्लिक करें। इसके बाद प्रोसिड टू अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें। यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें। इसके बाद ओटीपी आपके रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर आ जाएगा। इस ओटीपी को डालकर लॉग इन करें। इसके बाद Update Address via Address Proof पर क्लिक करें। इसके बाद आप चाहें तो UIDAI आपके पते का अनुवाद क्षेत्रीय भाषा में कर सकता हैं। अपना पूरा पता भरें और जानकारी की पुष्टि कर ने से पहले प्रीव्यू करके एड्रेस चेक कर लें। एड्रेस सही होने पर इसको सबमिट के बटन दबाकर सबिट कर दें।
एड्रेस बदलने के लिए ऑनलाइन अपलोड करने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
आप ऑनलाइन पता बदलने जा रहे हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी प्रमाण पत्र जैसे पासपोर्ट (Passport), बैंक स्टेटमेंट/पासबुक (Bank Statement/Passbook), पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/पासबुक (Post Office Account Statement/Passbook), राशन कार्ड (Ration Card), वोटर आईडी (Voter ID) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) जैसे डॉक्यूमेंट्स को JPEG, PNG और PDF टाइप में अपलोड कर दें। आप अपने पते का फोटो प्रमाण भी क्लिक करके उसे अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद सबमिट बटन क्लिक कर दें। यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने पर मोबाइल स्क्रीन पर मैसेज दिखाया जाएगा और एसएमएस द्वारा भी आपको यूआरएन नंबर प्राप्त होगा। जिसका आप प्रीट आउट निकलवा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS