अब घर बैठ कर इस Mobile App से लगा सकते हैं सोने की शुद्धता का पता, सुनार की ठगी का नहीं होंगे शिकार

आज के समय में सोना जितना महंगा हैं उतना ही उसकी शुद्धता को लेकर शक रहता है। कई बार लोग अपनी मेहनत की कमाई का लाखों रुपये देकर भी पूर्ण शुद्धता का सोना नहीं खरीद पाते हैं, अगर आप भी इस बात को सोचकर परेशान हैं तो यह खबर आप के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। जी हां अब आप घर बैठे एक क्लिक में सोने की शुद्धता जांच सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आप को अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से एक BIS-Care ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप से आप सोने की शुद्धता का पता लगा सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड और फिर जांच
दरअसल इस ऐप को पिछले साल ही मोदी सरकार ने सोने की शुद्धता की जांच के लिए लॉन्च किया था। जिसे की सुनार या सर्राफा कारोबारी किसी भी ग्राहक के साथ सोने की शुद्धता के नाम पर ठगी कर उन्हें कुछ कमतर या मिलावटी सोना न दें दे। इस ऐप के जरिये आप मिनटों में सोने की शुद्धता का पता लगा सकते हैं।
ऐसे करना होगा ऐप को डाउनलोड
अपने Android मोबाइल पर Google Play Store से BIS- care को फोन में इंस्टॉल करें
ऐप के डाउनलोड हो जाने के बाद, BIS-Care खोलें
यहां पर अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें
यहां से ओटीपी के माध्यम से नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करें
BIS Care App की ये हैं खासियत
इस ऐप ऐप के जरिए ग्राहक सामान की Purity की जांच करने के साथ ही खराब सोने की शिकायत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क की सत्यता की जांच कर सकते हैं
अगर सामान का Licence लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत मिलता है तो ग्राहक मिनटों में इसकी शिकायत कर सकता है।
इसके साथ ही सोने पर ISI Mark के दुरुपयोग, हॉलमार्क जैसे मुद्दों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पंजीकरण मार्क, भ्रामक विज्ञापन और BIS से संबंधित अन्य मुद्दे के भी शिकायत कर सकते हैं।
ऐप के जरिए तुरंत ही Consumer's Complaint ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी मिल जाएगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS