Lic Insurance Policy का नहीं पता लगा पा रहे हैं Current Status, घर बैठे ऐसे करें चेक

अगर आप ने भी (Lic Insurance Policy) एलआईसी यानि भारतीय जीवन बीमा निगम की कोई पॉलिसी ली हुई है और आप को उसका मौजूदा स्टे्टस (Policy Status) नहीं पता है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। न ही अपने एजेंट (Lic Agent) के चक्कर लगाने की जरूरत है। जी हां इसकी वजह यह है कि अब आप घर बैठे मिनटों में अपनी पॉलिसी का स्टेटस (Online Status) चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप को सिर्फ इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आप के पास स्मार्टफोन नहीं है और या दूसरी कोई समस्या है तो आप मैसेज से भी अपनी पॉलिसी का स्टेट्स चेक कर सकते हैं। जानिए कैसे
ऐसे चेक कर सकते हैं अपनी एलआईसी की पॉलिसी का स्टेट्स
-आप अपनी एलआईसी पॉलिसी का ऑनलाइन स्टेटस चेक (Online Policy Status) करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक (Website) वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाये। यहां पर आपको (Registration) रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें आप से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा।
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आप को अपनी (Date of birth) जन्मतिथि, (Name) नाम और (Lic policy number) पॉलिसी नंबर डालना होगा। इन्हें सबमिट कर आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब आप कभी भी अपनी पॉलिसी का स्टेटस जान सकते हैं।
SMS से भी जान सकते हैं पॉलिसी डिटेल
-अगर आप के पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं है या इंटरनेट (Internet) की समस्या है तो आप एक मैसेज से भी अपनी (Lic Policy) एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस (Policy Status) जान सकते हैं। इसके लिए आप को अपने मोबाइल फोन से 56677 पर SMS भेजना होगा।
-अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम (Know to policy premium) जानना है तो मैसेज में आप को ASKLIC PREMIUM टाइप कर 56677 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।
-वहीं आप की पॉलिसी लैप्स हो गई है तो आप ASKLIC REVIVAL टाइप कर मैसेज कर सकते हैं।
कॉल कर भी जान सकते हैं पॉलिसी स्टेट्स
अगर आप मैसेज करने में भी असहज तो आप 022-6827 6827 नंबर पर कॉल कर अपनी पॉलिसी की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा 9222492224 नंबर पर LICHELP लिखकर मैसेज भेज सकते हैं। इससे भी आप को अपने पॉलिसी की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS