अब राशन के लिए कार्ड की नहीं होगी जरूरत, इस नंबर से मिल जाएगा सरकारी से मिलने वाला फ्री अनाज, चावल

अब राशन के लिए कार्ड की नहीं होगी जरूरत, इस नंबर से मिल जाएगा सरकारी से मिलने वाला फ्री अनाज, चावल
X
राशन डीलर को राशन कार्ड (Ration Card) का नंबर बताने और अंगूठे के निशान से ही मिल जाएगा सामान। राशन और आधार लिंक कराने वाले कार्ड धारकों को मिलेगा फायदा।

अगर आप का राशन कार्ड (Ration Card) कहीं गुम हो गया है और आप सरकार की तरफ मिलने वाला बेहद सस्ता और मुफ्त अनाज या चावल नहीं ले रहे हैं तो इसके लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। इसकी वजह राशन डीलर को बिना कार्ड दिखाये भी आप को राशन मिलना है। आप को इसके लिए सिर्फ राशन कार्ड का नंबर (Ration Card Number) ही राशन देने वाले दुकानदार को बताना होगा। साथ अंगूठा लगाते ही आप के हिस्से का अनाज, चावल, चना आप को मिल जाएगा। हालांकि इसके लिए आप का आधार से राशन कार्ड का लिंक होना जरूरी है। तभी आप को इसका फायदा मिल सकेगा।

दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते देश में लगे लॉकडाउन और हजारों लोगों के सामने खाने पीने तक की समस्या को देख सरकार ने देश के सभी राज्यों में गेंहू, चावल, चना और दाल का मुफ्त वितरण कराया था। इसे पहले लॉकडाउन अवधि (Lockdown Period) के लिए शुरू किया गया था, लेकिन अब इसे नवंबर तक लागू कर दिया गया है। नवंबर महीने के बाद भी जिन लोगों ने राशन कार्ड को आधार से लिंक करा लिया है। उन्हीं को राशन कार्ड नहीं होने के बावजूद राशन मिलता रहेगा।

वहीं बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून 2020 को राष्‍ट्र के नाम किए गए अपने संबोधन में देश की मौजूदा स्‍थितियों और आगामी महीनों में देश में होने वाले त्‍यौहारों (Festival Session) को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (PMGKAY) का आगामी 5 माह यानी नवंबर 2020 तक विस्‍तार कर दिया था। इसके तहत देश के 80 करोड़ से अधिक NFSA लाभुकों को उनकी मासिक पात्रता के अलावा हर व्‍यक्ति 5 किलो गेहूं और चावल तथा प्रत्‍येक परिवार को 1 किलो चना उपलब्‍ध कराया जाना जारी रहेगा।

Tags

Next Story