लॉन्च हुई iPhone 15 Series, जानें कितने रुपये में आईफोन-15 खरीद सकेंगे आप

Apple launch Event 2023: Apple के iPhone 15 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल 'वंडरस्ट' इवेंट में कंपनी अपनी Apple iPhone 15 सीरीज, एप्पल Airpods, स्मार्ट वॉच सीरीज लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग में कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है। एप्पल ने चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। कंपनी ने ऐसा पहली बार किया है। इससे पहले लाइटनिंग पोर्ट मिलता था। इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई। भारत में iPhone 15 की कीमत 79,990 रुपए है। iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये होगी। वहीं एप्पल वॉच सीरीज 9 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 41,900 है। नए आईफोन को 15 सितंबर शाम 5.30 बजे से आप प्री ऑर्डर किया जा सकता है।
एप्पल के नए प्रोडक्ट्स सितंबर में लॉन्च होते हैं
हर साल एप्पल कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स को सितंबर में लॉन्च करती है। एप्पल के प्रोडक्ट पर लोगों का ऐसा विश्वास है कि फैंस एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट को बहुत पसंद करते हैं। हालांकि, एप्पल का प्रोडक्ट सालों साल चलते हैं। एप्पल कंपनी की एक खासियत यह भी है कि एप्पल अपने सभी प्रोडक्ट पर 5 से 6 साल तक अपडेट जारी करता है। जिससे इस कंपनी के प्रोडक्ट सालों साल तक नया बने रहते हैं।
कंपनी अब तक 230 करोड़ आईफोन सेल कर चुकी
एप्पल कंपनी की शुरुआत 2006 में हुई थी। मार्केट में आते ही एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट लोगों के बेहद पसंद आया। इस दौरान इस कंपनी के सीईओ स्टीव जॉब्स थे। उन्होंने ही पहला आईफोन लॉन्च किया था। इसके बाद से इस कंपनी का इतना क्रेज बड़ा की अब तक कंपनी के 230 करोड़ आईफोन सेल कर चुकी हैं। एप्पल ने यह उपलब्धि इसलिए हासिल कर पाई है, क्योंकि लोगों को यह विश्वास है एप्पल के फोन में प्राइवेसी में कोई संदेह नहीं है। इस फोन में उनकी सारी जानकारी पूर्णतः सुरक्षित है। इसलिए लोग एप्पल के फोन को यूज करना बेहतर समझते हैं।
कंपनी की ये खासियत प्रोडक्ट्स को बनाती है खास
एप्पल कंपनी की एक नहीं कई सारी खासियत है जो कि इसे खास बनाती है। एप्पल कंपनी हमेशा से अपने फैंस को मार्केट में उपलब्ध गैजेट से अलग हमेशा कुछ अलग देने की कोशिश करती है। इससे लोगों को इसके प्रोडक्ट ज्यादा पसंद आते हैं। एप्पल ने 1977 में कंप्यूटिंग सिस्टम एप्पर II लॉन्च किया था। यह एप्पल का एक अपडेट वर्जन था। इसमें एप्पल ने सर्किट मशीनरी, कीबोर्ड और परमानेंट मेमोरी दी थी। 2016 में एप्पल कंपनी आईफोन 7 से हेडफोन जैक हटाकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद एप्पन ने एयरपॉल लॉन्च किया। जिससे हेडफोन इंडस्ट्री में रिवॉल्यूशन ला दिया। उससे पहले 2014 में एप्पल ने अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली कंपनी थी। जिसके बाद से इस सेगमेंट में मार्केट में पूरा चेंज हो गया।
ये भी पढ़ें- WhatsApp Chat Backup: डिलीट होने के बाद आसानी से वापस मिल जाएगी फोटो और वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS