Gold Loan लेने वालों के लिए काम की खबर, यहां जानिए कौन से बैंक दे रहे सबसे सस्ता लोन और क्या है इसका प्रोसेस

नई दिल्ली। जिंदगी के अच्छे बुरे वक्त में पैसों की जरूरत हर किसी को पड़ती रहती है। कभी ऐसा होता है कि अचानक से पैसों की इतनी आवश्यकता पड़ जाती है कि आदमी उन पैसों को पाने के चक्कर में कुछ भी कर बैठता है। ऐसे स्थिति को देखते हुए इसकी तैयारी पहले से ही करके रखनी चाहिए ताकि आपको जरूरत पड़ने पर फौरन पैसे आसानी से मिल जाएं। अगर आप बैंक से सामान्य लोन लेना नहीं चाहते हैं तो आपके लिए गोल्ड लोन (Gold Loan) क बेहतर विकल्प हो सकता है। बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों से गोल्ड लोन आसानी से मिल सकता है और यह पर्सनल लोन के मुकाबले सस्ता होता है। कम जोखिम के कारण बैंक, एनबीएफसी (NBFC) या अन्य वित्तीय संस्थानों से सोना गिरवी रखकर आसानी से लोन लिया जा सकता है।
गोल्ड लोन लेने के लिए ये बैंक हैं सबसे किफायती
बैंक ब्याज दर
• पंजाब एंड सिंध बैंक 7.00%
• बैंक ऑफ इंडिया 7.35%
• एसबीआई 7.50%
• केनरा बैंक 7.65%
• कर्नाटक बैंक 8.42%
• इंडियन बैंक 8.50%
• यूको बैंक 8.50%
• फेडरल बैंक 8.50%
• पीएनबी 8.75%
• यूनियन बैंक 8.85%
लोन लेने का ये है प्रोसेस
लोन से पहले हमेशा ध्यान रखें की आपका सोना 18 कैरेट से कम का नहीं होना चाहिए, क्योंकि कई बैंक 18 कैरेट से कम पर गोल्ड लोन ऑफर नहीं करते हैं। गोल्ड लोन लेने के लिए आधार या पैन कार्ड होना अनिवार्य है। यह आपके पहचान पत्र के रुप में काम करेगा। सामान्य लोन की तरह गोल्ड भी अलग-अलग समय के लिए दिया जाता है। सामान्य गोल्ड लोन 3 महीने से 36 महीने तक के लिए बैंक दे रहे हैं। हमेशा सरकारी बैंकों से ही गोल्ड लोन लेने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि यहां ब्याज दर कम रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS