Upcoming Electric Bike: इस शानदार क्रूजर ई-बाइक से हटा पर्दा, जानिए कीमत और फीचर्स

Upcoming Electric Bike: इस शानदार क्रूजर ई-बाइक से हटा पर्दा, जानिए कीमत और फीचर्स
X
Komaki Ranger E-Cruiser Bike: ईवी निर्माता कंपनी कोमाकी भी अपनी शानदार क्रूजर ई-बाइक को लॉन्च करने की तैयार है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ई-मोटरसाइकिल से पर्दा उठा लिया है।

भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) लॉन्च किए जा रहे हैं। अब इस सेगमेंट में ईवी निर्माता कंपनी कोमाकी भी अपनी शानदार क्रूजर बाइक (Komaki Ranger E-Cruiser Bike) को लॉन्च करने की तैयार है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ई-मोटरसाइकिल (E-Cruiser Motorcycle) से पर्दा उठा लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह में ये ई-क्रूजर बाइक (Upcoming E-Cruiser Bike) लॉन्च की जा सकती है, जिसे मार्केट में कोमाकी रेंजर के नाम से उतारा जाएगा।

कोमाकी रेंजर ई-क्रूजर बाइक का लुक

कंपनी की वेवबसाइट पर दिख रही तस्वीर से ये साफ है कि इस ई-बाइक को स्टाइल लुक के साथ तैयार किया गया है। टिपिकल क्रूजर डिजाइन पर तैयार हुई इस इलेक्ट्रिक बाइक पर चमकीला क्रोम गार्निश भी दिया गया है। इसमें दो गोल आकार के ऑग्जिलरी लैंप भी है, जोकि क्रोम गार्निश में हेडलैंप समेत है।


लंबी दूरी के लिए बनाई गई है ये बाइक

कोमाकी रेंजर ई-क्रूजर बाइक को लंबे सफर के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें राइडर की सीट नीचले हिस्से पर सेट किया गया है। जबकि पिछली सीट पर बैकरेस्ट लगा है, जिससे यात्रा आरामदायक हो सकती है। इस बाइक में साइड इंडिकेटर्स से घिरी गोल आकार की एलईडी टेललाइट भी हैं। बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये है।


फुल चार्ज पर 250km तक सफर

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल में 5 हजार लाट की मोटर है, जोकि 4 किलोवाट के बैटरी पैक में है। कंपनी का दावा है कि उनकी ये इलेक्ट्रिक बाइक करीब 250 किलो मीटर प्रति घंटा की रेंज दे सकती है। अगर असल में ये इतना रेंज देगी तो इसे भारत की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली ईवी बाइक कहा जाएगा। बता दें कि कंपनी की ओर से ये भी दावा किया गया है कि इस बाइक को किसी भी मौसम में चलाया जा सकता है। ऐसे में बारीश के मौसम में भी ये क्रूजर ई-बाइक को कामयाब बताया जा रहा है।

Tags

Next Story