अब किआ मोटर्स अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए जल्द उतारेगी अपनी एसयूवी सोनेट कार, अगले महीने हो सकती है लॉन्च

अब किआ मोटर्स अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए जल्द उतारेगी अपनी एसयूवी सोनेट कार, अगले महीने हो सकती है लॉन्च
X
मारुति से लेकर हुंडई और महिंद्र की एसयूवी को टक्कर देगी किआ की सोनेट। नई जनरेशन को देखते हुए दिए कई बेहतरीन फीचर्स

मारुति से लेकर हुंडई और महिंद्र की एसयूवी को टक्कर देगी किआ की सोनेट। नई जनरेशन को देखते हुए दिए कई बेहतरीन फीचर्स कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते नई से लेकर पुरानी सभी कार कंपनियों की बिक्री बुरी तरह गिर गई है। अपनी बिक्री बढाने के लिए जहां ज्यादातर कंपनियां अलग अलग तरकीब निकाल रही है। इसबीच ही ग्राहकों को प्रभावित करने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ (Kia Motor's) ने जल्द ही एसयूवी सोनेट कार उतारने का आगाज कर दिया है। कंपनी अपनी यह नई कार अगले महीने यानि सितंबर तक मार्केट में उतार सकती है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे उनके पास ग्राहकों की डिमांड आएगी और कारों की बिक्री में भी इजाफा होगा।

दरअसल, कार बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स कॉरपोरेशन ने अपनी (SUV Sonet) एसयूवी सोनेट को दुनिया के सामने रखा है। अगले महीने यानि सितंबर माह में कंपनी की प्लानिंग इस कार को भारतीय बाजार में उतारने की है। किआ मोटर्स अपनी सोनेट कार का विनिर्माण देश के आंध्र प्रदेश स्थित अपने अनंतपुर संयंत्र में करेगी। इतना ही नहीं देश में दूसरी जगह और देशों के लिए भी इस कार का निर्यात यही से लिया जाएगा। भारतीय बाजार में यह कंपनी की तीसरी पेशकश होगी। इससे पहले वह सेल्टोस और कार्निवाल को बाजार में उतार चुकी है।

हुंडई की वेन्यू से लेकर महिंद्र की एसयूवी और टाटा की नेक्सन को टक्कर देगी सोनेट

किआ द्वारा जल्द ही अपनी मार्केट में उतारी जाने वाली एसयूवी सोनेट की टक्कर बाजार में हुंडई की वेन्यू, मारुति सुजुकी की ब्रेजा, महिंद्रा की एक्सयूवी300 और टाटा की नेक्सन से होगी। वहीं इस श्रेणी में जल्द ही टोयोटा किर्लोस्कर भी अपनी अर्बन क्रूजर और निसान की मैग्नाइट भी लॉन्च करने वाली है। यह दोनों गाडियां भी जल्द बाजार में उतरेगी। किआ मोटर्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हो सुंग सॉंग ने कहा कि इसमें किआ मोटर्स के नवीनतम उच्च प्रौद्योगिकी फीचर के साथ-साथ आधुनिक डिजाइन का संगम किया गया है। सोनेट को कंपनी ने लोगों का पसंदीदा ब्रांड बनने के तौर पर विकसित किया है। इसे विशेष तौर पर नयी पीढ़ी के ग्राहकों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।'

Tags

Next Story