कोटेक महिंद्रा बैंक ने उपभोक्ताओं को दिया झटका, जमा खातों पर ब्याज हटाया

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) ने बचत जमा खातों पर ब्याज 0.50 प्रतिशत और घटा दिया। इससे पहले, बैंक ने पिछले महीने जमा पर मिलने वाले ब्याज को दो बार घटाया था। बैंक ने एक बयान में कहा कि सोमवार को एक लाख रुपए से अधिक की दैनिक जमा राशि पर ब्याज 4 प्रतिशत मिलेगा जो पहले 4.50 प्रतिशत था।
वहीं उससे कम जमा पर ब्याज 3.50 प्रतिशत होगा। ब्याज दर में संशोधन भारत के निवासियों जमा खातों पर ही लागू होगा। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के नीतिगत दर कम किये जाने के साथ साथ अभी कर्ज की मांग कम होने से ब्याज दर कम हो रही हैं।
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई बचत जमा खाते पर 2.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है जबकि यस बैंक समेत अन्य ने जमा पर निकट भविष्य में ब्याज घटाए जाने के संकेत दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS